विंटर पार्टी में चाहिए स्टेटमेंट लुक तो कैरी करें ये एक्सेसरीज

विंटर पार्टी में अगर आप सबसे खास व अलग दिखना चाहती हैं तो अपने आउटफिट के साथ कुछ स्टेटमेंट एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
holiday outfit ideas

ठंड के मौसम में जब भी कहीं बाहर जाने का मन होता है तो यह समझ नहीं आता कि क्या पहना जाए और क्या नहीं। यूं तो ठंड के मौसम में भी आपके पास स्टाइलिंग के ऑप्शन कम नहीं होते हैं। लेकिन यह बेहद जरूरी है कि आप अपने आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज पर भी उतना ही ध्यान दें। जब आप विंटर आउटफिट के साथ स्टेटमेंट एक्सेसरीज को स्टाइल करती हैं तो इससे आपका लुक एकदम पार्टी रेडी लगता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विंटर में अक्सर महिलाएं अपने आउटफिट के साथ गलत एक्सेसरीज को कैरी करती हैं, जिससे उनका लुक गड़बडा जाता है। जबकि एक सही एक्सेसरीज आपके स्टाइल को कई गुना बेहतर बना सकती है। विंटर में आउटफिट की ही तरह, एक्सेसरीज में भी आपके पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप विंटर पार्टी में अपने आउटफिट के साथ किस तरह की स्टेटमेंट एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं-

पहनें चंकी नेकलेस

accessories for winter party

विंटर में अक्सर हम सिंपल आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करने के लिए आप चंकी नेकलेस को पहनने पर विचार कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आपके आउटफिट में सिंपल नेकलाइन है, तो चंकी नेकलेस यकीनन आपके लुक को बेहद खास बनाएगा। आप नेकलेस का स्टाइल आपके आउटफिट के लुक पर निर्भर करता है। मसलन, अगर आप टर्टलनेक या प्लेन स्वेटर ड्रेस पहनती हैं तो उसके साथ लेयर्ड चेन या बिब-स्टाइल नेकपीस को स्टाइल किया जा सकता है। जब आप चंकी नेकलेस पहन रही हैं तो बाकी एक्सेसरीज को लाइट ही रखें, जिससे आपका लुक एन्हॉन्स हो सके।

यह भी पढ़ें:बढ़ती ठंड में भी स्टाइल से नहीं करना पड़ेगा समझौता, बस इस तरह पहनें वूलन स्कर्ट

पहनें बोल्ड इयररिंग्स

विंटर आउटफिट में पार्टी लुक के लिए बोल्ड इयररिंग्स को स्टाइल करना भी अच्छा आइडिया हो सकता है। अगर आप बहुत हैवी एक्सेसरीज कैरी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन साथ ही साथ स्टेटमेंट लुक भी क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में बोल्ड इयररिंग्स को स्टाइल करने का मन बनाएं। आप बिग साइज हूप्स से लेकर डैंगल्ड इयररिंग्स तक स्टाइल कर सकती हैं। आप उन्हें हाई-नेक स्वेटर से लेकर स्लीक ड्रेस तक के साथ पहन सकती हैं। चूंकि मौसम सर्दियों का है तो आप मेटैलिक या ज्वेल टोन इयररिंग्स को पहनने का मन बनाएं। इसमें आपका लुक और भी बेहद खास लगेगा।

accessories tips for winter party

पहनें स्टाइलिश बेल्ट

यह भी एक तरीका है विंटर में अपने आउटफिट और लुक को खास बनाने का। अगर आप मिनिमल लेकिन स्टेटमेंट तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो एक बिग साइज बेल्ट को अपने आउटफिट के साथ करें। मेटैलिक बकल या एम्बेलिश्ड डिज़ाइन वाली चौड़ी बेल्ट को आप एक बेसिक स्वेटर-एंड-जींस लुक या फ्लोई पार्टी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। एक बेल्ट आपके सिंपल से विंटर आउटफिट में गेम चेंजर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:जींस के साथ न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है ये शॉल, इस तरह करें कैरी

पहनें स्टेटमेंट रिंग्स

accessory tip for winter party

विंटर में पार्टी के लिए रेडी होते समय स्टेटमेंट रिंग्स को भी स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप एक ग्लिटरी और ओवरसाइज्ड रिंग को अपने लुक का हिस्सा बनाती हैं तो सिंपल लुक में भी आप स्टाइलिश दिख सकती हैं। ट्रेंडी लेकिन क्लासी लुक के लिए एक बड़ी कॉकटेल रिंग चुनें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP