कॉकटेल पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए वियर करें ये न्यू डिजाइंस वाली मैक्सी ड्रेसेस

अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में शमिल हो रही हैं और इस दौरन न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइंस वाली मैक्सी ड्रेसेस स्टाइल कर सकती हैं। 
gorgeous and beautiful maxi dress ideas for cocktail party
कॉकटेल पार्टी के दौरान सभी महिलाएं स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं और इसके लिए वो बेस्ट से बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं। लेकिन, अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइंस वाली मैक्सी ड्रेसेस स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस जहां न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है तो वहीं इस ड्रेस में भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

maxi dress (3)

कॉकटेल पार्टी के लिए अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो ये प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस वियर कर सकती हैं। यह जॉर्जेट में है और ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया हुआ है साथ ही ये लाइट कलर में है। इस तरह की ड्रेस कॉकटेल पार्टी में वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं और इस ड्रेस को आप 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ पर्ल वर्क वाले झुमके साथ ही फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Diwali 2024: Patiala Suit: करवा चौथ पर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे पटियाला सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, फोटो आएगी परफेक्ट

शोल्डर स्ट्रैप्स मैक्सी ड्रेस

soulder strep maxi dress

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की शोल्डर स्ट्रैप्स मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस स्लीवलेस में है और डार्क कलर में है। इस तरह की शोल्डर स्ट्रैप्स मैक्सी ड्रेस कॉकटेल पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है और इस ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ गोल या डिजाइन वाले कुंडल साथ ही फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

हाल्टर नेक मैक्सी ड्रेस

halter maxi dress

यह हाल्टर नेक मैक्सी ड्रेस भी आप कॉकटेल पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को आप बाजार में ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये ड्रेस 1,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगी। वहीं इस तरह की ड्रेस को आप कई सारे कलर ऑप्शन में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती है साथ ही छोटे इयरिंग्स इस आउटफिट के साथ वियर करने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें- Diwali 2024: Gota Patti Suit: दिवाली के मौके पर खूब जचेंगे ये गोटा-पट्टी लेस वाले सलवार-सूट, पड़ोसन से लेकर रिश्तेदार तक पूछेंगे दुकान का पता

अगर आपको ये स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस के डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit-myntra Tokyo Talkies, Ziva Fashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP