Diwali 2024: Gota Patti Suit: दिवाली के मौके पर खूब जचेंगे ये गोटा-पट्टी लेस वाले सलवार-सूट, पड़ोसन से लेकर रिश्तेदार तक पूछेंगे दुकान का पता

Salwar Suit Fashion: दिवाली के शुभ मौके पर फैंसी डिजाइन वाले सूट पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आप बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखें।
latest gota patti suit design

त्योहारों का सिलसिला एक के बाद एक शुरू हो चुका है और किसी भी त्योहार के मौके पर हम ज्यादातर साड़ी के अलावा पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में सूट वैसे तो एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है, लेकिन इसमें आपको काफी तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

sleeveless suit

दिवाली आने वाली है और इस मौके पर फैंसी लुक पाने के लिए गोटा-पट्टी डिजाइन के सलवार-सूट पहने जा सकते हैं। तो आइये देखते हैं गोटा-पट्टी डिजाइन की खूबसूरत सलवार-सूट। साथ ही, बताएंगे इन सूट लुक को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

पाकिस्तानी स्टाइल गोटा-पट्टी सूट डिजाइन

pakistani style suits (2)

एक बार फिर से चलन में पाकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आपको घेरे वाले बेहद सुन्दर गोटा-पट्टी नेकलाइन वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें इसमें आप नेकलाइन और घेर के लिए किनारी डिजाइन के साथ में मैच करके चौड़े डिजाइन की गोटा-पट्टी लेस वाले सूट को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Patiala Suit: करवा चौथ पर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे पटियाला सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, फोटो आएगी परफेक्ट

फ्रॉक स्टाइल फैंसी गोटा-पट्टी सूट डिजाइन

frock style suit (3)

मॉडर्न स्टाइल सूट पहनना पसंद करती हैं तो कलियों वाले इस खूबसूरत सलवार-सूट पर एक नजर डाल सकती हैं। इस तरह के सूट सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसमें ब्राइट कलर वाले सिल्क सूट काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप चाहें तो इसमें डोरी वाला अंगरखा स्टाइल सूट भी बनवा सकती हैं।

frock suits (2)

बांधनी प्रिंट गोटा-पत्ती सूट डिजाइन

bandhani suits

आजकल चुनरी प्रिंट डिजाइन यानी जयपुरी और गुजराती स्टाइल सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आप चाहें तो बांधनी प्रिंट सूट के घेरे और दुपट्टे में फैंसी वर्क वाली गोटा-पट्टी लेस को लगवा सकती हैं। इसमें आपको कई ब्राइट कलर्स देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में बोहो स्टाइल ज्वेलरी को पहन सकते हैं। देखने में यह लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:Suit Neck Designs: करवा चौथ के दिन पहन रही हैं सलवार-सूट तो नेकलाइन के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइंस

अगर आपको ये स्टाइलिश सूट डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: shopaholicschoice, shopmulmul, aachho, labeladitihundia, calmna,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP