herzindagi
image

एथनिक वियर के साथ पेयर करें ये फ्लोरल क्लच, स्प्रिंग सीजन में दिखेंगी स्टनिंग

style floral स्प्रिंग सीजन में अगर आप खुद को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप विंटेज एक्सेसरीज़ को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-02-08, 14:21 IST

स्प्रिंग सीजन का नाम सुनते ही मन में फूलों का ख्याल आ जाता है। अमूमन स्प्रिंग सीजन में हम अपने लुक में फूलों को किसी ना किसी रूप में शामिल करने की कोशिश करते हैं। कपड़ों में फ्लोरल प्रिंट से लेकर असली फूलों को बतौर एक्सेसरीज इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप इस बार एक नए तरीकों से अपने लुक में फ्लोरल टच को शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्लोरल क्लच पहनने का मन बना सकती हैं।

एथनिक वियर के साथ क्लच काफी अच्छा लगता है और अगर आप मौसम के मिजाज को देखते हैं तो ऐसे में फ्लोरल क्लच का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फ्लोरल क्लच एथनिक वियर में आपके लुक को स्पाइस अप करता है और उसे पार्टी रेडी बनाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्प्रिंग सीजन में आप एथनिक वियर के साथ फ्लोरल क्लच को किस तरह स्टाइल कर सकती हैं-

कलर्स का रखें ख्याल

floral clutch

एथनिक वियर के साथ फ्लोरल क्लच काफी अच्छे लगते हैं, बस जरूरी है कि आप इन्हें सही तरह से पेयर करें। स्प्रिंग सीजन में सही कलर्स से आपके ओवर ऑल लुक पर असर पड़ता है। मसलन, आप स्प्रिंग सीजन में सॉफ्ट पेस्टल बेस या वाइब्रेंट रंगों वाला फ्लोरल क्लच चुन सकती हैं, जो आउटफिट के साथ मेल खाता हो। साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह के मैचिंग पेस्टल व ब्राइट कलर्स काफी अच्छे लगते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन सिंपल टिप्स को फॉलो करके घर पर बनाएं क्लच

करें कंट्रास्ट

floral clutch (3)

एथनिक वियर के साथ मैचिंग फ्लोरल क्लच देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो कंट्रास्ट लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। यह आपके सिंपल लुक को भी क्लासी टच देता है। मसलन, अगर आप सफ़ेद, बेज या ग्रे जैसे न्यूट्रल टोन का आउटफिट पहन रहे हैं, तो इसके साथ फ्लोरल क्लच को पेयर करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। मिनिमल लुक में भी एक स्टाइल एड करने के लिए न्यूट्रल आउटफिट के साथ फ्लोरल क्लच को पेयर किया जा सकता है।

पैटर्न को करें बैलेंस

एथनिक वियर के साथ फ्लोरल क्लच पहनते समय आपका लुक ओवर ना लगे, इसके लिए जरूरी है कि पैटर्न को बैलेंस किया जाए। मसलन, अगर आपके एथनिक वियर में हैवी एंब्रायडरी है तो ऐसे में आप सिंपल फ्लोरल क्लच को स्टाइल करने की कोशिश करें। इसी तरह, अगर आपका पहनावा ज़्यादा मिनिमलिस्टिक है, तो क्लच पर बड़े फ्लोरल प्रिंट के साथ बोल्ड लुक क्रिएट किया जा सकता है।

मेटैलिक हो एक्सेंट

floral clutch (2)

फ्लोरल क्लच में मेटैलिक एक्सेंट को भी चुना जा सकता है। हालांकि, अगर आपके फ्लोरल क्लच में डिज़ाइन में गोल्ड या सिल्वर जैसे मेटैलिक एलिमेंट हैं, तो अपने आउटफिट में भी इसी तरह के एक्सेंट को शामिल करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके आउटफिट पर गोल्ड एम्ब्रॉयडरी है तो ऐसे में आप मेटैलिक टोन के फ्लोरल क्लच को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Fancy Purse Designs: साड़ी से लेकर सलवार-सूट के साथ स्टाइल करें क्लच पर्स, देखें फैंसी डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।