herzindagi
clutch designs for women

Fancy Purse Designs: साड़ी से लेकर सलवार-सूट के साथ स्टाइल करें क्लच पर्स, देखें फैंसी डिजाइंस

Purse Designs For Women: साड़ी और सूट लुक में जान डालने के लिए और किसी भी पार्टी लुक को खास बनाने के लिए क्लच पर्स बेस्ट रहेंगे।
Editorial
Updated:- 2024-08-01, 20:31 IST

सलवार-सूट या साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए हम अक्सर काफी चीजों को स्टाइल करते हैं। इसमें हम सबसे ज्यादा एक्सेसरीज को चुनते हैं। वहीं किसी भी पार्टी में जाना हो तो इसके लिए हम ज्यादातर क्लच पर्स को स्टाइल करते हैं।

metal bags

क्लच में आपको कई कलर्स में डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं फैंसी क्लच के कुछ नए डिजाइंस, जिन्हें आप साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक के साथ में पहन सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन क्लच को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

कलरफुल डिजाइन क्लच पर्स

colourful clutch design

बोहो स्टाइल बैग स्टाइल करना पसंद करते हैं तो इस तरह के बैग्स को कलरफुल साड़ी या सूट के साथ में स्टाइल किया जा सकता है। देखने में इस तरह के बैग्स काफी फैंसी वाइब देने में मदद करते हैं। वहीं इसमें आपको टैसल या लटकन वाले डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इन बैग्स में आपको कढ़ाई वर्क देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये गहने, देखें ज्वेलरी के नए डिजाइंस

स्टोन डिजाइन क्लच पर्स

bags

स्टोन में आपको काफी क्लासी तरह के पर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको स्टोन वर्क में भी कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन और वर्क देखने को मिल सकते हैं। इसमें ज्यादातर वेलवेट और सिल्क क्लच पर्स डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के पर्स आपको मार्केट में 700 रुपये तक में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Best Border Saree: अलमारी में जरूर होनी चाहिए ये 3 तरह की कढ़ाई बॉर्डर वाली साड़ियां, देखें तस्वीरें

पोटली बैग डिजाइन

potli bags

ट्रेडिशनल लुक में इंडो-वेस्टर्न टच लाना चाहती हैं तो इस तरह की पर्ल और मोती वाली पोटली बैग को लुक के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे डिजाइंस और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको कलरफुल से लेकर बीड्स वाले डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।   

fancy potli bags

 

अगर आपको क्लच पर्स के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: fcity,utsavfashion,gaokasaman, shopzters, sugarcrush, rajasthanishilp

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।