herzindagi
green saree matching jewellery hariyali teej

Hariyali Teej 2024 Green Saree Fashion: हरियाली तीज के मौके पर साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये गहने, देखें ज्वेलरी के नए डिजाइंस

Green Saree For Hariyali Teej: लुक में जान डालने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है। इसके लिए आप चेहरे के आकार को ध्यान में जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2024-08-01, 07:30 IST

हम सभी साड़ी पहनना पसंद करते हैं। वहीं तीज-त्योहार के मौके पर ज्यादातर फैंसी डिजाइन की साड़ियां पहनी जाती हैं। त्योहार की बात करें तो हरियाली तीज आने वाली है। इस मौके पर पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं।

green saree style

इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनी जाती है। साथ में ज्वेलरी को स्टाइल करके लुक को स्टाइलिश किया जाता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की साड़ी के साथ में पहनने के लिए स्टाइलिश ज्वेलरी डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे लुक से जुड़े कुछ खास टिप्स- 

हरी साड़ी के साथ किस तरह के पहनें इयररिंग्स 

green jhumka ()

हरे रंग के साथ में मैचिंग कानों में इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो इस तरह की हरे रंग वाल झुमकी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। देखने में बेहद फैंसी और स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी। इसके अलावा आप कुंदन, अनकट डायमंड जैसे अन्य वर्क को भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Border Saree: अलमारी में जरूर होनी चाहिए ये 3 तरह की कढ़ाई बॉर्डर वाली साड़ियां, देखें तस्वीरें

हरी साड़ी के साथ पहनने के लिए ज्वेलरी

statement green necklace

फैंसी और हैवी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के स्टेटमेंट चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप हरे रंग के अलावा व्हाइट स्टोन या पर्ल ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी अगर प्लेन है तो लेयर वाले हार भी बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे। आर्टिफिशियल ज्वेलरी में इसके डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: 50 Plus Fashion: 50 की उम्र के बाद दिखना है स्टाइलिश तो एक्ट्रेस भाग्यश्री के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई

साड़ी के साथ मैच करें मिनिमल ज्वेलरी 

minimal diamond jewellery

अगर आपकी पहनीं हुई साड़ी हैवी है या इसमें तरह-तरह का काम हो रखा है तो ज्वेलरी के लिए मिनिमल डिजाइन को चुनें। मिनिमल में आपको गले से लगा चोकर और मैचिंग टॉप्स इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे। वहीं इसके अलावा इस तरह का लुक देखने में क्लासी नजर आएगा। अगर आपका चेहरा छोटा है तो इस तरह का लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा।

minimaljewellery

 

अगर आपको साड़ी को स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: ethnicrace, ajio, myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।