45 की उम्र में स्टाइलिश और जवां दिखने के लिए सूट के इन खास डिजाइंस को करें ट्राई, हर मौके के लिए हैं खास

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से कपड़ों को चुनना चाहिए। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खासतौर से ख्याल रखना है।

suit designs for  plus

रोजाना से लेकर किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए तरह-तरह के सूट पहनना पसंद करते हैं। वैसे तो आजकल कस्टमाइज किए गये सूट अपनी मर्जी से हम सिलवाना पसंद करते हैं, लेकिन अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अपनी उम्र के हिसाब से भी पैटर्न को चुनना चाहिए।

हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश सूट लुक्स को री-क्रिएट भी करना पसंद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ डिजाइंस जो खास 45 साल की उम्र में आप स्टाइल कर अपने लुक को बना सकती हैं स्टाइलिश-

हैवी वर्क स्टाइलिश सूट

अगर आपकी हाइट छोटी है तो इस तरीके से आप पैन्ट्स के साथ में शॉर्ट लेंथ सूट पहन सकती हैं। इस तरीके का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये में रेडीमेड मिल जाएगा। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें: मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

स्ट्रैट शरारा सूट डिजाइन

straight suit

सूट को आजकल हम कई तरीके से कस्टमाइज करते हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए आप सूट के साथ लूज शरारा स्टाइल कर सकती हैं। इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ग्लास डिजाइन नेकलाइन को चुन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन

अगर आप रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी वर्क वाला फ्लोर टच लेंथ सूट अपने लिए चुन सकती हैं। इस तरीके का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप ब्रेड स्टाइल बन हेयर लुक ट्राई करें।

अगर आपको 45 की उम्र में स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP