रियालिटी शो 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' के बाद से शालिनी पासी का व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों ही चर्चा का विषय बन चुका है। इन सब के अलावा लगभग 49 वर्षीय शालिनी पासी का ब्यूटी रूटीन और फैशन सेंस भी महिलाओं के मध्य काफी लोकप्रिय हो रहा है।
शालिनी के वेस्टर्न अंदाज हो या फिर एथनिक लुक सभी एक से बढ़कर एक हैं। इस उम्र में भी शालिनी अपने उम्र से 20 साला से कम उम्र की एक्ट्रेसेस को अपने फैशन सेंस से मात देती हैं। उनका हर लुक बहुत ही आर्टिस्टिक और यूनिक होता है। खासतौर पर शालिपनी के साड़ी लुक्स बेमिसाल हैं। उनके लुक्स को खास बनाते हैं नए-नए अंदाज के ब्लाउज डिजाइंस।
अगर आपकी उम्र भी 50 के आस-पास है और आप अपने लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपको इस लेख में शालिनी पासी द्वारा पहने गए कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप भी रीक्रिएट करा सकती हैं और ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Blouse Back Designs: दुबली-पतली हैं, तो ब्लाउज की ये बैक डिजाइंस आपको देंगी बेहद आकर्षक लुक
रफल स्लीव्ज ब्लाउज डिजाइन
शालिनी पासी के रफल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस महिलाओं के साड़ी पहनने के पारंपरिक अंदाज में एक मॉडर्न ट्विस्ट ला सकते हैं। ये ब्लाउज डिजाइंस हर उम्र की महिलाओं के लिए खास हैं। रफल स्लीव्स के कई प्रकार होते हैं, जैसे लेयरड रफल्स, बेल रफल्स और प्लीटेड रफल्स। आप अपनी पसंद के अनुसार इनका चयन कर सकती हैं। वैसे 50 की उम्र में भी आप स्लिम-ट्रिम हैं, तो आपको शॉर्ट डबल रफल्स स्लीव्ज ट्राई करनी चाहिए। इससे आपको नया अंदाज भी मिलता है और आपके झुके हुए कंधे ब्रॉड नजर आते हैं। यह डिजाइन आपके ब्लाउज को ग्रेसफुल और आकर्षक बनाता है।
इस तरह की स्लीव्ज वाला ब्लाउज आप जॉर्जेट, शिफॉन या सिल्क फैब्रिक की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। लाइट और फ्लोई फैब्रिक के साथ रफल्स की खूबसूरती और भी निखरती है। रफल स्लीव्स ब्लाउज के साथ सपोर्टिव और स्मूथ ब्रा पहनना चाहिए, ताकि लुक साफ-सुथरा और आरामदायक दिखे। इस तरह के ब्लाउज के साथ हल्के नेकलेस, पर्ल चोकर्स या स्टेटमेंट पीस सबसे अधिक उपयुक्त रहते हैं, जो लुक को परफेक्ट फिनिश देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइंस करें ट्राई, सेलिब्रिटी जैसा मिलेगा लुक
टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन
टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइंस बहुत ही क्लासिक लगते हैं और पारंपरिक साड़ियों को एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देते हैं। यह ब्लाउज डिजाइन न केवल एलिगेंस बढ़ाते हैं, बल्कि उम्र और अवसर के हिसाब से भी अनुकूल होते हैं। टर्टल नेक डिजाइस वैसे तो लॉन्ग नेक वाली महिलाओं पर ज्यादा अच्छा लगता है। मगर छोटी गर्द वाली महिलाएं भी टर्टल नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आपको कई विकल्प मिल जाते हैं, जैसे सिंपल टर्टल नेक, कढ़ाईदार हाई नेक, शीर फैब्रिक से बनी नेकलाइन, और कट-आउट टर्टल नेक। ये सभी डिजाइंस आपको क्लासिक से लेकर मॉडर्न लुक तक हर स्टाइल दे सकते हैं।
टर्टल नेक ब्लाउज को सिल्क, साटन, या जॉर्जेट जैसी लाइट और फ्लोई फैब्रिक वाली साड़ियों के साथ पहनना बेहतर होता है। ये फैब्रिक्स नेकलाइन की सुंदरता को निखारते हैं और पहनने में आरामदायक होते हैं टर्टल नेक ब्लाउज के साथ नॉन-पैडेड ब्रा पहननी चाहिए, जो फिटिंग को सही बनाए रखे और ऊपरी भाग को साफ-सुथरा दिखाए। इस नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ लंबी चेन या बिना नेकलेस वाला लुक ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर ज्वेलरी पहननी हो, तो छोटे ईयर स्टड या ब्रेसलेट पर ध्यान दें।
कस्टम मेड ब्लाउज डिजाइन
कस्टम मेड ब्लाउज डिजाइंस आपके फैशन सेंस और कम्फर्ट को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। ये डिजाइंस आपको यूनिक लुक देते हैं और किसी भी अवसर के लिए परफेक्ट होते हैं। इनमें स्लीवलेस, फुल स्लीव, हॉल्टर नेक, ऑफ-शोल्डर, और बैकलेस जैसे कई स्टाइल्स शामिल हो सकते हैं। इन डिजाइंस को आपकी पसंद और बॉडी टाइप के हिसाब से तैयार किया जा सकता है। कस्टम मेड ब्लाउज के लिए आप सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट, साटन और कॉटन जैसी साड़ियों के साथ मैचिंग फैब्रिक चुन सकती हैं। यह चुनाव आपके ब्लाउज को साड़ी के साथ पूरी तरह से कम्प्लीमेंट करना चाहिए। कस्टम ब्लाउज के साथ सही इनरवियर पहनना जरूरी है। स्ट्रैपलेस या सिलिकॉन ब्रा आपके लुक को सहज और आकर्षक बना सकती हैं। इन ब्लाउज डिजाइंस के साथ चोकर, लॉन्ग नेकलेस या स्टेटमेंट ज्वेलरी स्टाइलिश लगती है। ज्वेलरी का चुनाव आपके ब्लाउज की नेकलाइन और ओवरऑल लुक के हिसाब से होना चाहिए।
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस हर उम्र की महिलाओं को आकर्षक और स्टाइलिश दिखने में मदद करता है। यह ब्लाउज डिजाइन पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों तरह की साड़ियों के साथ बेहतरीन लगते हैं। स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस में कई वैरायटी होती हैं, जैसे राउंड नेक, वी-नेक, हॉल्टर नेक, स्पेगेटी स्ट्रैप और बैकलेस। ये डिजाइंस अवसर के अनुसार कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के लुक्स में फिट बैठ जाते हैं।
हल्की जॉर्जेट, साटन, शिफॉन, और सिल्क जैसी साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज का मेल पूरी तरह से परफेक्ट होता है। ये फैब्रिक्स ब्लाउज की फिटिंग को निखारते हैं और उसे एक एलिगेंट टच देते हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सही ब्रा पहनना जरूरी है। इस तरह के ब्लाउज के साथ स्ट्रैपलेस या टी-शर्ट ब्रा बेहतर विकल्प होती है, ताकि लुक क्लीन और सहज हो। इस डिजाइन के साथ हल्की और मिनिमल ज्वेलरी सबसे अच्छी लगती है। अगर आप इसके साथ पतली चेन या चोकर नेकलेस और छोटे ईयर स्टड पहन लें, तो यह आपके लुक को और आकर्षक बनाएंगे।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन महिलाओं के बीच बहुत पसंद किया जाता है। इसका आकर्षक स्टाइल आपको ग्लैमरस लुक देता है और खास मौकों पर आपके साड़ी लुक को बेमिसाल बनाता है। ऑफ-शोल्डर ब्लाउज कई वेरायटी में आते हैं, जैसे रफल स्टाइल, स्ट्रेट कट, स्वीटहार्ट नेकलाइन, और बैलून स्लीव्स। आप अपने कम्फर्ट और स्टाइल के अनुसार इनमें से कोई भी डिजाइंस चुन सकती हैं। शिफॉन, सिल्क, जॉर्जेट, और साटन जैसी हल्की और फ्लोई साड़ियों के साथ ऑफ-शोल्डर ब्लाउज बेहतरीन लगता है। ये फैब्रिक ब्लाउज के ग्रेस और साड़ी के लुक को बढ़ाते हैं।
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ स्ट्रैपलेस ब्रा या सिलिकॉन कप्स पहनना सबसे उपयुक्त होता है। यह आपकी सुविधा और ब्लाउज के स्टाइल को बनाए रखता है। ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ चोकर नेकलेस सबसे अच्छा लगता है। अगर लुक को सिंपल रखना चाहती हैं, तो पतली और एलीगेंट चेन भी सही विकल्प है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Shalini Passi/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों