Blouse Designs: सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ब्‍लाउज के ये डिजाइंस करें ट्राई, सेलिब्रिटी जैसा मिलेगा लुक

सिंपल शिफॉन साड़ी के लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन देखें, जो आपको सेलेब्रिटी लुक देंगे। इन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका जान लें। 
image

शिफॉन साड़ियां अपनी हल्की और आकर्षक बनावट के लिए जानी जाती हैं। इन्हें पहनना जितना आरामदायक है, उतना ही यह ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक भी देती हैं। लेकिन साड़ी का लुक तभी परफेक्ट आता है, जब उसे सही ब्लाउज के साथ पेयर अप किया जाए। अगर आप सिंपल शिफॉन साड़ी को पहन कर खुद को सेलेब्रिटी जैसा टच देना चाहती हैं, तो आपको अपने ब्लाउज डिजाइनों पर खास ध्यान देना होगा। यहां हम आपको कुछ स्टाइलिश और आधुनिक ब्लाउज डिजाइंस के बारे में आज बताएंगे, जो आपको सिंपल शिफॉन साड़ी में इतना अच्‍छा लुक देंगे कि आपके लिए भी खुद को पहचानना मुश्किल हो जाएगा।

1. मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

simple chiffon saree blouse designs

मिरर वर्क का चलन आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है। यह हर तरह की साड़ी के साथ शानदार लगता है, खासकर शिफॉन साड़ियों के साथ। मिरर वर्क ब्लाउज में छोटे-छोटे शीशों को खूबसूरती से उकेरा जाता है, जो ब्लाउज को चमकदार और आकर्षक बनाते हैं। यह डिजाइन आपको पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक्स देता है। आप इसे त्योहारों, शादियों और कॉकटेल पार्टियों में पहन सकती हैं।

2. सिंपल ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

celebrity look blouse designs

क्लासिक ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज हमेशा एक सेफ और स्टाइलिश विकल्प है। यह सिंपल, एलिगेंट और बेहद ट्रेंडी लुक देता है। शिफॉन साड़ियों के साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर आप एक परफेक्ट सेलेब्रिटी जैसा स्टाइल पा सकती हैं। यह डिजाइन हर अवसर के लिए उपयुक्त है और इसे एथनिक ज्वेलरी के साथ पेयर करने पर यह और भी शानदार लगता है।

3. केप स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन

trendy blouse for chiffon saree

अगर आप कुछ अनोखा और मॉडर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो केप स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन का कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन विकल्प है। इस डिजाइन में ब्लाउज के कंधों पर केप स्टाइल की स्लीव्स दी जाती हैं, जो आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक देती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन इस डिजाइन में चार चांद लगाती है। यह डिजाइन खासकर उन लोगों के लिए है, जो साड़ी को एक वेस्टर्न टच देना चाहती हैं।

4. प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

elegant blouse patterns

प्लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज डिजाइन आपके लुक को ग्लैमरस और बोल्ड बनाता है। यह डिजाइन शिफॉन साड़ियों के साथ बेहद आकर्षक लगता है। इसमें डीप फ्रंट नेकलाइन होती है, जो आपके लुक में ग्‍लैमर का तड़का लगाती है। इसे सिंपल साड़ी के साथ पहनने पर यह डिजाइन खासकर इवनिंग पार्टियों और रेड कार्पेट जैसे इवेंट्स में परफेक्ट लगता है।

5. टर्टल नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

stylish blouse ideas

टर्टल नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं के लिए है, जो क्लासी और सोफिस्टिकेटेड लुक चाहती हैं। यह डिजाइन गर्दन को पूरी तरह कवर करता है और एक एलिगेंट अपील देता है। टर्टल नेकलाइन को शिफॉन साड़ी के साथ पहनने से आपको एक मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक लुक मिलेगा। इसे हाइलाइट करने के लिए आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

ब्लाउज डिजाइन का चुनाव कैसे करें?

  • शिफॉन साड़ी हल्की होती है, इसलिए भारी और जटिल ब्लाउज डिजाइनों के बजाय सिंपल और स्टाइलिश डिजाइन चुनें।
  • अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स का चुनाव करें।
  • फॉर्मल और कैजुअल लुक के लिए स्लीवलेस या टर्टल नेकलाइन उपयुक्त है, जबकि पार्टियों के लिए मिरर वर्क और प्लंजिंग नेकलाइन बेस्ट हैं।

इन ब्लाउज डिजाइनों को आजमाकर आप अपनी सिंपल शिफॉन साड़ी को एक स्टाइलिश और मॉडर्न टच दे सकती हैं। चाहे आप पार्टी में जाएं या शादी जैसे किसी खास मौके पर, ये डिज़ाइन आपको भीड़ से अलग और आकर्षक दिखाने में मदद करेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Tripti Dimri/ Instagram, kajol/Instagram, Madhuri Dixit/Instagram, Tamanna Bhatiya/Instagram, Tapsee Pannu/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP