स्ट्रैप ब्लाउज के ये डिजाइंस जो हर साड़ी पर खूब जचेंगे

सिंपल साड़ी में मॉर्डन लुक के लिए आपको स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइंस ट्राई करने चाहिए। आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हें कस्टमाइज भी कर सकती हैं, जिससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-13, 10:19 IST
blouse designs for designer saree

साड़ी के साथ एक सुंदर ब्लाउज मिल जाए तो बात ही कुछ और होती है। साड़ी के डिजाइन के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइन भी मायने रखते हैं। ब्लाउज डिजाइन में वी,यू, स्लीवलेस, डोरी ब्लाउज न जाने कौन-कौन से डिजाइन होते हैं। क्या आपको स्ट्रैप वाले ब्लाउज पसंद है? इस तरह के ब्लाउज देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इंस्पायर्ड स्ट्रैप ब्लाउज के डिजाइंस लेकर आए हैं।

स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज

bralette blouse designsकियारा आडवाणी ने इस फोटो में वेलवेट लहंगा पहना है। लहंगा लुक को मॉर्डन टच देने के लिए उन्होंने इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है। डीप स्वीटहार्ट नेक डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। ब्लाउज में यूनिकनेस एड करने के लिए नीचे की तरफ क्रिस्टल लगाए गए हैं, जो उनके ब्लाउज से मैचिंग है। आप भी कुछ इस तरह के डिजाइन वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साथ ही, कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें।

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ चोकर बेहद सुंदर लगते हैं। आप इस ब्लाउज को हर तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

मिरर वर्क स्ट्रैप ब्लाउज

strapy mirror work blouse design

जब बात साड़ी और ब्लाउज के डिजाइन की आती है तो आप शिल्पा शेट्टी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आप उनके ब्लाउज डिजाइंस पर गौर करेंगी, तो आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। अगर आप स्ट्रैप वाले ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं, तो यह ब्लाउज डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

शिल्पा ने स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है, जिसे ऊपर की तरफ से कनेक्ट किया गया है। पीछे की तरफ डोरी लगाकर अटैच की गई है। आप चाहें, तो बिना डोरी के भी ब्लाउज बनवा सकती हैं। नेक डिजाइन आप अपनी पसंद अनुसार चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेक अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें:ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे मॉडर्न

सिंपल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

simple sequin blouse designsसीक्वेन का फैशन चलन में है। इसलिए आपको अपनी वॉर्डरोब में एक सीक्वेन ब्लाउज तो जरूर शामिल करना चाहिए। सिंपल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं, ताकि आप इसे हर तरह की साड़ी के साथ पहन सकें। आप अपनी पसंद का कलर चुन सकती हैं। वैसे ब्लैक ब्लाउज ज्यादातर साड़ी के साथ मैच करता है। इसलिए हमारी राय होगी कि आपको इस रंग का ब्लाउज सिलवाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:ब्लाउज के ये डिजाइन शादी के हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप अपनी पसंद और ब्लाउज के डिजाइन के हिसाब से स्ट्रैप को पतली और चौड़ी करवा सकती हैं।
  • ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए डोरी लगवाएं। इससे आपका ब्लाउज डिजाइन ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा। लटकन न लगवाएं। कई बार लटकन ब्लाउज को ओल्ड फैशन लुक देते हैं।
  • स्ट्रैप ब्लाउज सिलवाते वक्त पक्की सिलाई करवाएं। अगर सिलाई थोड़ी-सी भी कच्ची होगा, तो स्ट्रैप टूट सकती है।
  • ब्लाउज में एक्सट्रा कपड़ा रखें। ऐसा करने से आप भविष्य में ब्लाउज को आसानी से खोल सकती हैं।
  • ब्लाउज के केवल फ्रंट पर ही नहीं, बैक डिजाइन पर भी ध्यान दें। अगर बैक डिजाइन अच्छा नहीं हुआ, तो लुक खराब हो सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP