ट्रेडिशनल आउटफिट्स तो हम सभी पहनना पसंद करते हैं और इन आउटफिट में स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन अपने वार्डरॉब में तरह-तरह के बदलाव भी करते नजर आते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और कुछ नया ट्रेंड मार्केट में नजर आ रहा है।
इन ट्रेंड्स को फॉलो करने के लिए वैसे तो कोई भी एक्ट्रेस किसी दूसरे से कम बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन फैशन आइकॉन सोनम कपूर आजकल अपने इन्हीं ट्रेडिशनल लुक्स से अपने फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सोनम कपूर के कुछ लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स जिसे देख आप भी हो जाएंगी फिदा। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखे अप-टू-डेट।
येलो सूट में सोनम कपूर
एक्ट्रेस का पहना यह सूट डिजाइनर गौरांग ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता अनारकली सूट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (अनारकली सूट डिजाइंस)
HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :व्हाइट है साड़ी तो इन स्टाइलिंग टिप्स की है बारी
साड़ी में सोनम कपूर
डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी काफी रॉयल और क्लासी लुक देने में मदद करती हैं इसलिए आप ऐसी साड़ी के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप सिंपल बन हेयर स्टाइल को चुनें।
इसे भी पढ़ें :हिना खान के ये स्टाइलिश अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार
सिल्क अनारकली स्टाइल सूट में सोनम कपूर
यह सूट डिजाइनर गौरांग द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता सूट आप लोकल टेलर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। वहीं ऐसा रेडीमेड आउटफिट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ब्लैक कलर साड़ी के डिजाइंस)
HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप हैवी गोल्डन कलर की झुमकी स्टाइल इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप चाहे तो फ्रंट में ब्रैड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये सोनम कपूर के ट्रेडिशनल लुक्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों