Black Colour Fashion: दिखना चाहती हैं स्टाइलिश और क्लासी तो ट्राई करें सोनाक्षी सिन्हा के ये All Black Looks

सेलेब्रिटी की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके बाद ही किसी भी लुक को री-क्रिएट करें।

sonakshi sinha in black colour outfits

ब्लैक कलर हम सभी पहनना पसंद करते हैं। वहीं इस तरह के डार्क कलर में स्टाइलिश लुक पाने के लिए कई बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके लिए खासकर हम आजकल सेलेब्रिटी के स्टाइलिश लुक्स को री-क्रिएट करते हैं।

black bridal lehenga

सेलेब्रिटी की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के स्टाइलिश ऑल ब्लैक लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा के स्टाइलिश ऑल ब्लैक कलर लुक्स। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

अनारकली सूट डिजाइन

anarkali suit designs

अनारकली और कलीदार सूट देखने में फैंसी लुक देने के साथ-साथ एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर ब्रांड Itrh ने डिजाइन किया है। इस तरह के फ्लोर लेंथ सूट के साथ में आप हैवी गोटा-पट्टी डिजाइन के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप न्यूड लिपस्टिक को होंठों पर लगायें।

इसे भी पढ़ें: Blouse Fashion: ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

स्टाइलिश ब्लैक सिल्क साड़ी

black saree look

सिल्क साड़ी देखने में काफी ज्यादा क्लासी लुक देने में मदद करती है। इस गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को डिजाइनर ब्रांड रॉ मेंगो ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 2,500 रुपये की मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की स्टाइलिश साड़ी के साथ में आप बालों में जुड़ा यानी हेयर बन बनाकर गजरा या लाल गुलाब लगाकर स्टाइलिश लुक दें।

इसे भी पढ़ें: पतली दिखने के लिए इस तरह से करें ब्लैक कलर की साड़ी को स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस

ब्लैक शरारा लुक

black sharara look

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल लुक आजकल काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप फ्लोर लेंथ कस्टमाइज जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक को आप किसी त्योहार या प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के सतह में आप गले में ग्रीन कलर के चोकर और कानों में मैचिंग स्टड्स को स्टाइल करें।

sharara look

अगर आपको सोनाक्षी सिन्हा के स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP