Sonakshi Sinha Birthday: बोल्ड आईलाइनर में सोनाक्षी सिन्हा के ग्लैमरस लुक से लीजिए इंस्पिरेशन

स्टाइल डीवा सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं। सोनाक्षी के इस बोल्ड आईलाइनर लुक से लीजिए इंस्पिरेशन।

sonakshi sinha actress summer fashion beautiful makeup main

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'दबंग' से ही अलग पहचान बना ली थी। अपने एक्टिंग टैलेंट और फैशन के लिए सोनाक्षी की अक्सर चर्चा में रहती है। हालांकि सोनाक्षी 'कलंक' में ट्रडीशनल अवतार में नजर आ रही हैं, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में उनका स्टाइल स्टेटमेंट महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है। सोनाक्षी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनका मेकअप वाला लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है। नूडल स्ट्रेप ड्रेस और उसके साथ आंखों को बोल्ड डीप ग्रीन आईलाइनर से हाईलाइट किया हुआ लुक काफी अट्रैक्टिव लग रह है और इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर हर महिला खुद को दे सकती है ग्लैमरस लुक।

इस लुक में बैलेंस बनाने के लिए सोनाक्षी ने बोल्ड आई मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई है। बालों का मैसी लुक भी उनके इस अंदाज के साथ जेल कर रहा है। गौरतलब है कि सोनाक्षी का यह लुक उनके अब तक के लुक्स से काफी हटकर है। जाहिर है सोना अपने साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, जो उनके फैन्स को रास भी आ रहा है।

इसे जरूर पढ़ें:दबंग की रज्जो के ब्लाउज़ का डिज़ाइन आपके लुक को बना देगा और भी ग्लैमरस

sonakshi sinha bold eyeliner inside

सोनाक्षी ने अपने इस लुक में शूट की हुई तस्वीरों को शेयर भी किया है। गर्मियों में आप सोनाक्षी का ये बोल्‍ड आईलाइनर लुक आजमा सकती हैं, इससे पार्टी और या किसी स्पेशल प्रोग्राम में आपको मिलेगा पूरी तरह से डिफरेंट लुक। पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा ने समर्स में पहनी जाने वाली कूल ड्रेसेस में ढेर सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर डाली थीं।

sonakshi sinha actress fashion inside

इनमें कॉटन सूट से लेकर शरारा, थाई स्लिट ड्रेसेस, जींस-शर्ट, रोब ड्रेस, रफल्ड ड्रेस और जंप सूट शामिल हैं। इन ड्रेसेस के साथ सोनाक्षी के मेकअप से इंस्पिरेशन ली जाए तो कॉम्बिनेशन जबरदस्त दिखेगा।

सोनाक्षी के प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिल्म 'कलंक' रिलीज होने के बाद उनके काम को काफी तारीफें मिल रही हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सोनाक्षी मसरूफ हैं 'दबंग 3' की शूटिंग में, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सलमान खान होंगे। गौरतलब है कि सोनाक्षी के पापा नहीं चाहते थे कि वह बॉलीवुड में आएं, लेकिन सलमान खान ने जब उन्हें समझाया तो वे राजी हो गए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP