herzindagi
Bridal Footwear sneaker

ब्राइडल फुटवियर के रूप में पहनें जा सकते हैं ये स्नीकर्स

अगर आप चाहें तो ब्राइडल फुटवियर के रूप में इन स्नीकर्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-10, 17:00 IST

जब भी ब्राइडल फुटवियर की बात होती है तो सबसे पहले हील्स खरीदने का ख्याल ही दिमाग में आता है। यह सच है कि हील्स आपके ब्राइडल आउटफिट के साथ काफी अच्छी लगती हैं, लेकिन वास्तव में यह आपके लिए काफी पेनफुल भी हो सकती हैं। दरअसल, एक ब्राइड को लंबे समय के लिए खड़ा होना पड़ता है और काफी देर तक हील्स पहननी पड़ती है, जिससे पैरों में दर्द व अन्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप एक ऐसे ब्राइडल फुटवियर की तलाश में हैं जो आपके लुक को भी यूनिक बनाए, तो आप स्नीकर्स पहन सकती हैं।

पिछले कुछ समय से ब्राइडल फुटवियर के रूप में स्नीकर्स पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। आम लड़कियों से लेकर सेलेब्स तक ने अपने वेडिंग फुटवियर के रूप में स्नीकर्स को चुना है। यह आपके लुक को थोड़ा अट्रैक्टिव बनाती हैं और एक यूनिक टच देती हैं। शायद यही कारण है कि अब मार्केट में ब्राइडल स्नीकर्स भी अवेलेबल हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ब्राइडल स्नीकर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने खास दिन पर पहनकर रॉक कर सकती हैं-

गोटा पट्टी स्नीकर्स

sneaker footwear

यह एकदम डिफरेंट टाइप्स स्नीकर्स हैं, जो आपके लहंगे के लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे। इस तरह के फुटवियर में व्हाइट स्नीकर्स के उपर गोटा पट्टी वर्क किया जाता है। जिसके कारण यह आपके फुटवियर को एक एथनिक टच देते हैं। गोटा पट्टी के मल्टीकल के कारण यह आपके किसी भी कलर के लहंगे के साथ अच्छे लगेंगे।

हैंड क्राफ्ट जरी एंबेलिश्ड स्नीकर्स

sneaker footwear tips

यह एक स्मार्ट डिजाइन स्नीकर्स हैं, जो आपके लुक को बेहद रिफ्रेशिंग बनाते हैं। इसमें व्हाइट स्नीकर्स पर हैंड क्राफ्ट जरी एंबेलिश्ड वर्क किया जाता है, जो स्नीकर्स को एक हैवी लुक देते हैं। इस तरह के स्नीकर्स को वेडिंग लहंगे और साड़ी के साथ बेहद आसानी से पेयर किया जा सकता है। आप एक स्मार्ट लुक के लिए इन्हें चुनें। इनमें आपको फ्लोरल से लेकर अन्य कई पैटर्न बेहद आसानी से देखने को मिल जाएंगे।

इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें 10 तरह के बूट्स

ग्लिटर स्नीकर्स

glitter footwear

जब वेडिंग लुक की बात हो तो ऐसे में ग्लिटर यकीनन आपके स्टाइल को एन्हांस कर सकते हैं। ऐसे में आप ग्लिटर स्नीकर्स को अपने वेडिंग लुक में शामिल करें। ग्लिटर स्नीकर्स में आपको मार्केट में कई ऑप्शन्स बेहद आसानी से मिल जाएंगे, जिसमें आप गोल्डन से लेकर सिल्वर व अन्य ऑप्शन्स को अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए चुन सकती हैं। यकीन मानिए, यह आपके लुक को बेहद खास बनाएंगे। इस तरह के स्नीकर्स वेडिंग के बाद भी कई अवसरों पर बेहद आसानी से पहने जा सकते हैं। इतना ही नहीं, इन दिनों ऐसे स्नीकर्स भी अवेलेबल हैं, जो उपर से प्लेन होते हैं, लेकिन उनके बॉटम पर ग्लिटर को एड किया जाता है। यह भी देखने में बेहद यूनिक लगते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-ब्लेजर ड्रेस के साथ इन फुटवियर को पहनें और दिखें स्टनिंग

एलईडी स्नीकर्स

sneaker taips

इन स्नीकर्स की खासियत यह होती है कि जब आप इन्हें पहनती हैं तो शूज से एक लाइट निकलती हैं, जो आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाती हैं। यूं तो ब्राइडल आउटफिट के साथ स्नीकर्स पहनकर आप अपने लुक को ऐसे ही यूनिक बना सकती हैं। लेकिन इसमें भी अगर आप एलईडी स्नीकर्सका ऑप्शन चुनती हैं तो हर किसी का ध्यान लाइटिंग के कारण आपके पैरों तक जाता है। इस तरह यह आपके ओवर ऑल लुक में स्टेटमेंट टच एड करते हैं।

तो अब आप किस स्नीकर्स को अपने वेडिंग डे का हिस्सा बनाना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- shaadiwish, weddingsutra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।