herzindagi

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें 10 तरह के बूट्स

किसी भी ड्रेस को ज्यादा स्टाइलिश दिखाने के लिए बूट्स यानी कि जूतों से और ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। बूट्स किसी भी ड्रेस में स्टाइल जोड़ते हैं और खासतौर पर लड़कियों को स्टाइल आइकन बनाने में मदद करते हैं। सर्दियों के मौसम में जब तक आपके पास स्टाइलिश बूट्स न हों तब तक आपके फैशन में नयापन नहीं जोड़ा जा सकता है। लड़कियों के लिए कई तरह के बूट्स इस साल काफी चलन में हैं और ये बूट्स आगे भी कई दिनों तक आपकी स्टाइल का हिस्सा बन सकते हैं। आइए जानें सर्दियों के मौसम में लड़कियां कौन से बूट्स से अपने विंटर लुक में और ज्यादा स्टाइल जोड़ सकती हैं।                         

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 04 Jan 2022, 10:01 IST

हाई हील बूट्स

Create Image :

अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए आप सर्दियों के मौसम में हाई हील बूट्स ट्राई कर सकती हैं। ये बूट्स आपके लुक को स्टाइलिश दिखाने के साथ आपको हाइट में ज्यादा भी दिखाते हैं। इन बूट्स को आप अपने किसी भी वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें:जूतों को कंफर्टेबल बनाने के लिए अपनाएं ये 5 शू ट्रिक्स 

 

वेज हील बूट्स

Create Image :

आपने अक्सर गर्मियों के मौसम में वेज हील्स देखी होंगी। लेकिन इस बार सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप ये बूट्स जरूर ट्राई करें। यदि आप फैशन पर कार्यक्षमता और व्यावहारिकता पसंद करती हैं तो वेज बूट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। ये आपके पैरों  कम्फर्टेबल होने के साथ आपको स्टाइल आइकन बनाने में मदद करेंगे। 

यहां बताए गए किसी भी तरह के बूट्स कैरी करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं और स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:unsplash  and freepik 

स्क्वायर हील बूट्स

Create Image :

स्क्वायर हील बूट्स सर्दियों के मौसम में आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं और ये जूते न केवल सुंदर लगते हैं बल्कि मजबूत भी होते हैं। ये बूट्स ज्यादा कंफर्टेबल होने के साथ आपको स्मार्ट लुक भी देते हैं। ये बूट्स स्लीक हील बूट्स की तुलना में ज्यादा सुरक्षित भी होते हैं। इन स्क्वायर हील बूट्स के साथ आप अपने सिंपल फ्लेयर्ड डेनिम में कुछ ग्लैम फैक्टर जोड़ें और पार्टी में धूम मचाने के लिए हो जाएं तैयार।

क्यूबन हील्स बूट्स

Create Image :

क्यूबन हील्स बूट्स आमतौर पर एक मजबूत एड़ी के साथ छोटे से मध्यम कद के होते हैं। ये काफी फॉर्मल लुक के होते हैं और आप इन्हें अपने ऑफिस के किसी भी फॉर्मल वियर के साथ कैरी कर सकती हैं। यदि आप कॉर्पोरेट में काम कर रही हैं सर्दियों के मौसम में हैं तो इस प्रकार के जूते सर्दियों में आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं। 

 

स्लिम हील बूट्स

Create Image :

ये आकर्षक बूट्स उन लड़कियों को ज्यादा स्टाइलिश लुक देते हैं जो अपने आपको हमेशा सबसे आगे रखती हैं। ये उन महिलाओं के लिए अच्छा विकल्प हैं जो किसी भी अवसर में शो स्टॉपर बनना पसंद करती हैं। इस तरह के बूट्स (लॉन्ग बूट्स को ऐसे करें स्टाइल) आप सर्दियों के मौसम में किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। 

 

ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स

Create Image :

अगर आप सर्दियों के मौसम में कहीं ट्रैकिंग या हाइकिंग की प्लानिंग कर रही हैं तो ये बूट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। ये बूट्स आपको परफेक्ट लुक देने के साथ आपके लिए कम्फर्टेबल भी हैं। ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स की एक उत्कृष्ट जोड़ी के बिना संभव नहीं है और ये पूरी तरह से हाईकिंग में आपकी मदद करेंगे। 

 

रेन बूट्स

Create Image :

रेन बूट्स को गमबूट्स भी कहा जाता है। वे रबर और अन्य लोचदार सामग्री से बने होते हैं जो पानी से बचाते हैं। ये बूट्स रिसाइकिल प्लास्टिक से निर्मित होते हैं और बहुत ही विचित्र रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होते हैं। ये बूट्स सर्दियों के मौसम में किसी भी ऑउटफिट के साथ परफेक्ट लुक देते हैं।

 

स्नीकर बूट्स

Create Image :

स्नीकर बूट्स पहली बार 2018 में तैयार किये गए थे। ये बूट्स आपके लिए एक फैशन स्टेटमेंट की तरह काम करते हैं। ये बूट्स अपने लुक के साथ प्रयोग करने की चाहत रखने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। स्नीकर बूट्स आपको वह आकर्षण देते हैं जो एक कूल लुक और व्यक्तित्व बनाता है।

इसे भी पढ़ें:अपने वेकेशन के हिसाब से ही चुनें अपने जूते

एंकल लेंथ बूट्स

Create Image :

ये बूट्स आपके एंकल एरिया को कवर करते हैं इसलिए इन्हें एंकल-लेंथ बूट्स नाम दिया गया है। वे आपको एक हाई-फैशन, स्ट्रीट-स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हैं। अगर आप ज्यादा अट्रैक्टिव लुक चुनना चाहती हैं तो इन बूट्स को रिप्ड जींस और अपनी पुरानी फलालैन शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। वे काफी आरामदायक हैं जिसका मतलब है कि आप उन्हें आसानी से अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

 

नी हाई बूट्स

Create Image :

ये बूट्स आपके पैरों को लंबा दिखाने के लिए बेस्ट  हैं। काफी लंबे समय से नी-हाई बूट्स चलन में हैं। उन्हें ज्यादातर मॉडल और सेलिब्रिटीज फ्लॉन्ट करते हैं। आप भी इस बार सर्दियों में आकर्षक स्टेटमेंट नी-हाई बूट्स को अपने स्टाइल में जोड़ सकती हैं। इन्हें आप शार्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

 

10 Types Of Boots To Style Yourself In Winter In Hindi | 10 types of boots to style yourself in winter | Herzindagi