हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए अपने कपड़ों को बनवाते समय कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं। फैशन का दौर रोजाना कुछ न कुछ नया लेकर आ रहा है। ऐसे में ज्यादातर प्लेन और कम वर्क वाले सलवार-सूट, कुर्ती या ब्लाउज को सिलवाते समय हम कुछ न कुछ फैंसी टच देने की कोशिश तो करते ही हैं।
अपने लुक को फैंसी बनाने के लिए आप स्लीव्स के लिए डिजाइन बनवा सकती हैं। वहीं अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आपको डिजाइन बनवाते समय कई बातों का खासतौर से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। तो आइये देखते हैं चौड़े कंधों के लिए कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश स्लीव्स के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन स्लीव्स को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
ऑफ शोल्डर स्लीव्स डिजाइन
ऑफ शोल्डर स्लीव्स देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। इस तरह की स्लीव्स को बनवाते समय आप फिटिंग का सही तरीके से ख्याल रखें अन्यथा यह बार-बार आपके लुक को बिगाड़ सकता है। आप चाहें तो नेकलाइन को ऑफ शोल्डर बनवाते समय स्वीटहार्ट शेप दे सकती हैं।
जैकेट स्टाइल स्लीव्स डिजाइन
जैकेट स्टाइल स्लीव्स आजकल फिर से चलन में नजर आ रही है। इसमें आपको प्लेन से लेकर कढ़ाई वाले डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। फुल स्ल्वीस में सिल्क फैब्रिक के सूट, कुर्ती या ब्लाउज में इस तरह का डिजाइन बेस्ट लुक देने में मदद करता है।
पफ स्लीव्स डिजाइन
अगर आपकी बाजू पतली है और आप फैंसी लुक देने वाली डिजाइनर स्लीव्स बनवाना चाहते हैं तो इस तरह की पफ स्लीव्स को बनवाया जा सकता है। इस तरह की स्लीव्स को बनाने के लिए आप साटन फैब्रिक, सिल्क में वर्क वाले किसी फैब्रिक और चाहें तो नेट फैब्रिक की मदद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Long Sleeves For Fat Arms: मोटी बाजुओं को स्लिम दिखाएंगी स्लीव्ज की ये डिजाइंस, तस्वीरें देखें
सिंगल शोल्डर स्लीव्स डिजाइन
स्लीव्स के लिए मॉडर्न डिजाइंस ढूंढ रही हैं तो इस तरह की स्टाइलिश लुक देने वाले सिंगल शोल्डर डिजाइन की स्लीव्स को बनवा सकती हैं। इस तरह के डिजाइंस में आप चाहें तो एक स्लीव्स के लिए स्ट्रैप लगवाकर और दूसरी तरफ फुल डिजाइनर स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।
अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: designer blouse, house of blouse,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों