herzindagi
sleeveless blouse designs with saree on navratri

Sleeveless Blouse Designs:नवरात्रि में साड़ी के साथ पहने स्लीवलेस ब्लाउज के ये डिजाइंस

नवरात्रि में स्‍टाइलिश साड़ी लुक चाहिए तो आपको भी ब्‍लाउज के ये डिजाइंस ट्राई करके देखने चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ डिजाइंस दिखाएंगे। 
Editorial
Updated:- 2024-03-28, 19:23 IST

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और हममें से कई लोंगों ने, तो मौसम के हिसाब से अपनी वॉर्डरोब भी सेट कर ली है। जल्‍द ही चैत्र नवरात्रि भी शुरू होने वाली है। ऐसे में त्‍योहार पर एथनिक लुक के लिए अगर आप साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो हैवी के स्‍थान पर लाइट वेस्‍ट साड़ी का ही चुनाव करें। बेशक आप सिंपल साड़ी के साथ स्‍टाइलिश ब्‍लाउज पहन कर अपने लुक को संवार लें। आज हम आपको इस आर्टिकल में फेस्टिवल और समर सीजन के हिसाब से कुछ स्‍लीवलेस ब्‍लाउज के डिजाइंस दिखाएंगे। 

sleeveless blouse designs for navratri

वी-नेकलाइन ब्‍लाउज डिजाइन 

वी-नेकलाइन ब्‍लाउज डिजाइन का फैशन नया नहीं है। सालों से यह ब्‍लाउज डिजाइन महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में आप भी साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज को स्टिच करा सकती हैं। आपको बता दें कि साड़ी के साथ अगर आप स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहन रही हैं, तो वी-नेकलाइन बहुत ही अच्‍छी लगेगी। आप फ्रंट और बैक दोनों ही नेकलाइन में इस तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं। अगर आपके कंधे बहुत चौड़े हैं, तो उन्‍हें हाइड करने के लिए आप स्‍लीवलेस डिजाइन में शोल्‍डन पर चौड़ी पट्टी बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आप ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं और घर के किसी कार्यक्रम में भी पहन सकती हैं। ब्‍लाउज की नेकलाइन को थोड़ा स्‍टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप पाइपिन लगवा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे रेडीमेड स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज के ये नए डिजाइंस

sleeveless blouse for simple saree

पॉइंटेड यू नेकलाइन ब्‍लाउज 

आप यदि ऊपर दिखाई गई तस्‍वीर को देख रही हैं, तो उसमें एक्‍ट्रेस से बहुत ही सिंपल साड़ी के साथ पॉइंटेड यू नेकलाइन ब्‍लाउज पहना हुआ है। यह भी स्‍लीवलेस है, मगर इसमें केप स्‍लीव्‍ज हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से शॉर्ट या लॉन्‍ग केप स्‍लीव्‍ज लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आपको पार्टी लुक भी देते हें। आप वेल्‍वेट या साटन फैब्रिक पर इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। समर सीजन के हिसाब से यह ब्‍लाउज डिजान आपको बहुत ही कूल लुक देगी और साड़ी में आप बहुत ही स्‍टाइलिश नजर आएंगी। आप इसकी नेकलाइन को डीप या फिर शॉर्ट जैसा चाहें वैसा रख सकती हैं। 

chaitra navratri  blouse look

सिंपल राउंड नेकलाइन स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइन 

साड़ी के साथ आप सिंपल राउंड नेकलाइन वाला स्‍लीवलेस ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आपको बहुत ही एलिगंट लुक देते हैं। आप इन्‍हें घर के किसी फंक्‍शन, शादी या फिर त्‍योहार पर कैरी कर सकती हैं। नवरात्रि के त्‍योहार पर अगर आपको किसी इवेंट में शामिल होना है, तो ब्‍लाउज का यह डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें नेकलाइन को कितना डीप रखना है, यह आप अपनी सहजता के अनुसार तय करें। ब्‍लाउज में बटन को आप बैक साइड में ही रखवाएं। आजकल साइड चेन वाले ब्‍लाउज भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं। आप ऐसा भी ब्‍लाउज स्टिच करा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Blouse Designs: गोल्‍डन कलर के ब्‍लाउज की डिजाइंस देखें

chaitra navratri saree and blouse designs

स्‍ट्रैप स्‍लीव्‍ज क्रॉप ब्‍लाउज डिजाइन 

अगर आप साड़ी के साथ डिजाइनर स्‍लीवलेस ब्‍लाउज तलाश रही हैं, तो आपको स्‍ट्रैप वाला ब्‍लाउज ट्राई करना चाहिए। इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने भी ऐसा ही ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। इस तरह के ब्‍लाउज में बैक पोरशन ऊपर की ओर उठा हुआ होता है और बटन भी बैक में ही होते हैं और बस्‍ट लाइन में कटवर्क होता है या फिर लेस डिटेलिंग भी अच्‍छी लगती है। गर्मियों के मौसम के हिसाब से ब्‍लाउज की यह डिजाइन बहुत ही अच्‍छी है और आप इसे शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ-साथ ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

saree blouse for girls pic

गोल्‍डन ब्रोकेड ब्‍लाउज 

गोल्‍डन ब्‍लाउज किसी भी साड़ी के लुक में चार-चांद लगा सकता है। आप ब्रोकेड फैब्रिक से इस तरह का स्‍लीवलेस ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। आपको गोल्‍डन कलर के ब्‍लाउज में ज्‍यादा कोई डिजाइन बनवाने की भी जरूरत नहीं है, आप सिंपल स्‍लीवलेस ब्‍लाउज भी यदि साड़ी के साथ पहनेंगी, तो आपका साड़ी लुक बहुत ग्रेसफुल लगेगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि गोल्‍डन ब्‍लाउज आप किसी शादी, फेस्टिवल या फिर इवेंट में कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग फिनिशिंग का ब्‍लाउज मिल जाएगा। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।