फैमिली फंक्शन में सिंपल नजर आने के लिए पहनें इस तरह के आउटफिट्स

अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि फैमिली फंक्शन में किस तरह का आउटफिट पहनें तो आप इस आर्टिकल की मदद से सही ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।

outfir for family parties

फैमिली में कोई फंक्शन हो या घर पर कोई पार्टी इस दौरान लड़कियां सिंपल नजर आना चाहती हैं क्योंकि सिंपल आउटफिट में जहां लड़कियां कंफर्टेबल रहती हैं तो वहीं इस आउटफिट को कैरी करना भी आसान होता है साथ ही इस तरह के आउटफिट में आप अलग नजर आती हैं लेकिन कई लकड़ियां इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती हैं कि फैमिली फंक्शन में सिंपल नजर आने के किस तरह की आउटफिट पहनें लेकिन अब उनकी कन्फ्यूजन का सलूशन इस आर्टिकल में मिल जायेगा। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ऑउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लड़कियां फैमिली फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं। इस तरह के ऑउटफिट में जहां वो कंफर्टेबल रहेंगी तो वहीं इस तरह के आउटफिट में वो अलग भी नजर आएंगी ।

कुर्ती

oufit for family function

सिंपल लुक के लिए आप कुर्ती पहन सकती हैं। कुर्ती जहां लाइटवेट है तो वहीं कंफर्टेबल भी है। इस तरह की कुर्ती आप जीन्स या वाइट डेनिम के साथ वियर कर सकती हैं। कुर्ती के कई सारे डिजाइन आपको मार्केट में आराम से मिल जाएंगे साथ ही इस तरह की कुर्ती आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। वहीं ये कुर्ती आप 300 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस

oufits for family function

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस भी फैमिली फंक्शन में वियर की जा सकती है। ये ड्रेस जहां पहनने में कंफर्टेबल है तो वहीं ये ऑउटफिट आपको भीड़ से थोडा अलग नजर आते है। इस तरह की ड्रेस को आप जूतियों या फिर सैंडल के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं और ये ड्रेस आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगी ।

और पढ़ें :इस तरह रखें अपनी जींस का ख्याल, हमेशा दिखेगी नई

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

outfits for family program

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता हैं। इस तरह का आउटफिट में आप आराम से फैमिली फंक्शन अटेंड कर सकती हैं तो साथ ही इस आउटफिट में आप अटरेक्टिव नजर आएंगे। इस तरह का आउटफिट आप आराम से बाजार से खरीद सकती हैं साथ ऑनलाइन भी इस तरह का आउटफिट आप खरीद सकती हैं। वहीं इस तरह ऑउटफिट आपको 500 से 700 रुपये में मिल जायेगा।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP