अगर आप अपनी सहेली की शादी में सिंपल लहंगे के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो आपको अपने लुक के साथ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ हैवी डिजाइनर चोली एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। बिना अधिक सजावट वाले लहंगे के साथ एक आकर्षक चोली न केवल आपके आउटफिट को नया अंदाज देगी बल्कि आपको भीड़ में सबसे अलग बनाएगी। यहां कुछ ऐसे चोली डिजाइंस हैं जो आपके लहंगे के साथ शानदार दिखेंगे और आपको सेलिब्रिटी जैसा लुक देंगे।
1. कॉर्सेट स्टाइल चोली
कॉर्सेट स्टाइल चोली में पारंपरिक लहंगे को मॉर्डन टच दिया जा सकता है। अगर आप प्रिंटेड लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो आप इसे वेस्टर्न लुक के साथ कंबाइन कर सकती हैं। अभिनेत्री हेली शाह का लुक इसका एक शानदार उदाहरण है, जिन्होंने ट्यूब कॉर्सेट स्टाइल चोली पहनी है। आप भी इस तरह की चोली को एक नेकपीस के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरह की चोली डे-वेडिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी खासियत यह है कि यह आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के साथ ही परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल देती है।
2. अंगरखा स्टाइल चोली
अंगरखा स्टाइल चोली आपको एथनिक और रॉयल लुक देने में मदद करती है। अगर आपके लहंगे पर ज्यादा काम नहीं है, तो आप इसे अंगरखा चोली के साथ पेयर कर सकती हैं। जैसे कि जेनिफर विंगेट का लुक है , जिसमें उन्होंने फुल स्लीव्स वाली अंगरखा स्टाइल चोली पहनी है। इस डिजाइन में चोली को लॉन्ग या शॉर्ट दोनों प्रकार में रीक्रिएट किया जा सकता है। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप इसके साथ हल्के दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। अंगरखा स्टाइल न केवल आकर्षक दिखता है बल्कि इसमें एक पारंपरिक सौंदर्य भी झलकता है।
3. ब्रालेट स्टाइल चोली
यदि आप बोल्ड और मॉर्डन लुक चाहती हैं, तो ब्रालेट स्टाइल चोली आपके सिंपल लहंगे को स्टाइलिश बना सकती है। हैवी वर्क वाली ब्रालेट चोली के साथ लहंगे को पेयर करने से लुक में ग्रेस जुड़ जाता है। इस चोली के साथ दुपट्टे को बेल्ट के साथ कैरी किया जा सकता है, जिससे यह एक खूबसूरत फ्यूजन लुक तैयार करती है। इसके साथ ही आप अपने दुपट्टे की ड्रेपिंग पर ध्यान दें ताकि लुक में एक अच्छा संतुलन बना रहे। यह आउटफिट आपको खास और आकर्षक दिखाएगा।
4. गोटापट्टी वर्क वाली चोली
गोटापट्टी का काम पारंपरिक राजस्थानी कला का हिस्सा है और आजकल इसका चलन फिर से बढ़ रहा है। यदि आपका लहंगा सिंपल है और उसमें सीक्वेंस या गोटा पट्टी वर्क किया गया है, तो आप चोली पर भी इसी तरह का वर्क करवा सकती हैं। इस तरह की चोली में प्लंजिंग नेकलाइन और एल्बो लेंथ स्लीव्स बेहद खूबसूरत लगती हैं। इस चोली को फ्लॉन्ट करने के लिए हल्के दुपट्टे का चयन करें। यह लुक आपको एक फेस्टिव और ट्रेडिशनल लुक देगा, जो आपकी सहेली की शादी में आपको खास बनाएगा।
5. रेशम वर्क वाली चोली
रेशम का काम हमेशा से ही शाही लुक के लिए पसंद किया जाता रहा है। अगर आपका लहंगा बिल्कुल सिंपल है, तो आप चोली पर रेशम का बारीक काम करवा सकती हैं। इससे आपका आउटफिट एक शानदार डिजाइनर लुक में तब्दील हो जाएगा। रेशम वर्क वाली चोली पारंपरिक और फॉर्मल दोनों मौकों के लिए उपयुक्त होती है। इस तरह के ब्लाउज में आपको बाजार में भी विभिन्न विकल्प मिल सकते हैं, जिससे आप अपने लहंगे को एक आकर्षक रूप दे सकती हैं।
इन डिजाइनों में से किसी को भी चुनकर आप अपने सिंपल लहंगे को बेहद खास बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों