Kurti Designs: गर्मियों में पहनें सिंपल डिजाइन वाली ये कुर्तियां, देखें डिजाइंस

गर्मियों में आपको सिंपल डिजाइन वाली कुर्तियां पहननी चाहिए। इस तरह की कुर्तियां देखने को भी खूबसूरत लगती हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है।
kurti designs for women

बात अगर रोजाना ऑफिस लुक या घर में पहनने की करें तो इसमें आपको काफी सोबर डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं सिंपल कुर्ती के कुछ बेहतरीन डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

पेप्लम कुर्ती

peplum kurti

पेप्लम कुर्ती देखने में टॉप की तरह लुक देने का काम करती हैं। आजकल की बात करें तो इसमें आपको कॉटन के प्रिंट में काफी स्टाइलिश लुक देने वाले डिजाइंस मार्केट में रेडीमेड मिल जाएंगे। इसे आप प्लाजो पैन्ट्स से लेकर शरारा स्टाइल के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

अंगरखा डिजाइन कुर्ती

angrakha kurti

डोरी डिजाइन में आपको काफी स्टाइलिश लुक में इस तरह की कुर्ती रेडीमेड ही मिल जाएगी। आप इसे चूड़ीदार पाजामी से लेकर मिडी ड्रेस की तरहइंडो-वेस्टर्न स्टाइलमें पहन सकती हैं। इसतरह के लुक में आप वेस्टर्न स्टाइल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसमें आपको लॉन्ग फूर लेंथ से लेकर स्ट्रैट फिट कुर्ती देखने को मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:पेप्लम कुर्ती को इन अलग-अलग तरीकों से करें स्टाइल , जानें कैसे

फ्रॉक स्टाइल कुर्ती

फ्रॉक स्टाइल कुर्ती

इंडो-वेस्टर्न या बिना दुपट्टे के कुर्ती लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की मिडी ड्रेस कुर्ती पहन सकती हैं। अगर आप इसे मिडी की तरह पहन रही हैं तो पैटर्न और प्रिंट के लिए फ्लोरल डिजाइन को चुन सकती हैं। इसे न केवल आप ऑफिस के लिए बल्कि आप इसे ब्रंच डेट के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को कम्प्लीट करें।

अगर आपकोसिंपल कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Amazon, g3fashion, luxury.tatacliq

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP