herzindagi
latest silver toe ring designs

देखें चांदी की बिछिया के ये सबसे खूबसूरत डिजाइन

चांदी की बिछिया का फैशन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2022-09-20, 19:30 IST

हिंदू धर्म में शादी के बाद महिलाएं सोलह श्रृंगार के रूप में बिछिया पहनती हैं। इसे पहनने से न केवल पैर खूबसूरत लगते हैं, बल्कि इसके कई फायदे भी होते हैं। क्या आप शादीशुदा हैं? आप हमेशा बिछिया के डिजाइन्स को लेकर कंफ्यूज रहती हैं?

अगर आप चाहती हैं कि आपके पैर बेहद खूबसूरत दिखे तो इसके लिए आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में बिछिया को जरूर शामिल करना चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि केवल बिछिया पहनने से ही पैर सुंदर दिखने लगते हैं। भले ही बाजार में तरह-तरह के बिछिया डिजाइन आ गए हों, लेकिन चांदी की बिछिया की बात ही अलग होती है। आज भी ऐसी कई महिलाएं हैं जो चांदी की बिछिया ही पहनती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो हम आपके लिए चांदी की बिछिया के बेहतरीन डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

चेन बिछिया डिजाइन

chain toe ring designसिल्वर में बिछिया के बेहतरीन डिजाइन्स में से एक है चेन बिछिया। इस बिछिया की खासियत यह है कि इसे पहनने के बाद आपके पैर भरे-भरे लगेंगे। आपको पैरों में पायल पहनने की जरूरत नहीं होगी।

इसमें आपको 2 चेन वाली बिछिया भी मिल जाएंगी। चेन में भी कई वैरायटी भी मिलती हैं। आप घुंघरू से लेकर सिंपल चेन भी खरीद सकती हैं। इसके साथ डार्क कलर की नेल पेंट लगाएं। इस तरह की बिछिया ज्यादातर खास मौके पर पहनी जाती हैं। यानि आप इन्हें किसी शादी या तीज-त्योहार पर पहन सकती हैं।

फ्लोरल बिछिया डिजाइन

floral toe ring designsअगर आप सिंपल बिछिया पहनना पसंद करती हैं तो इसमेंफ्लोरल डिजाइन चुनें। इसमें आप केवल एक फूल से लेकर छोटे-छोटे फूल के अलग-अलग डिजाइन की बिछिया ले सकती हैं। इससे आपके पैर बेहद प्यारे लगेंगे। डेली वियर के लिए यह बिछिया डिजाइन एकदम परफेक्ट है। पैरों को सुंदर बनाने के लिए लाइट कलर की नेल पेंट लगाना न भूलें। फ्लोरल बिछिया ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ खूब जंचती है।

मोती बिछिया डिजाइन

stone toe ring designबिछिया के साथ मोती का कॉम्बिनेशन देखने में काफी अच्छा लगता है। आप भी पैरों में मोती बिछिया पहन सकती हैं। हालांकि, इसमें मोती लटकन की तरह लगे हैं जिससे यह डिजाइन थोड़ा अलग लग रहा है।

इसमें भी आपको कई कर्लस मिल जाएंगे। इस तरह की बिछिया को आप कुर्ती और जींस-टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। (घुंगरू पाजेब डिजाइंस देखें)

इसे भी पढ़ें:Latest Toe Ring Designs: पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे मॉर्डन बिछिया के ये डिजाइन

पान बिछिया डिजाइन

paan toe ring designsक्या आपने पान के पत्ते देखे हैं? आजकल बिछिया में भी यह डिजाइन मिलने लगा है। कुछ अलग ट्राई करने के लिए आप एक पैर की दोनों उंगलियों में बिछिया पहन सकती हैं।

बिछिया के अन्य डिजाइन्स

  • मार्केट में सबसे ज्यादा मोर बिछिया की मांग है। यह डिजाइन देखने में बेहद अच्छा लगता है।
  • अगर आप ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं तो बंजारा बिछिया ट्राई कर सकती हैं।
  • अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो पैर फूल बिछिया पहन सकती हैं।
  • अगर आपको बिछिया पहनने का शौक नहीं है लेकिन पहनना पड़ता है ऐसे में आपके लिए सिंपल डिजाइन की बिछिया बेस्ट रहेगी। इस तरह की बिछिया पहनने से पैरों में वजन भी महसूस नहीं होता है।
  • अगर आपको पारंपरिक डिजाइन पसंद है तो मीनाकारी वर्क वाली ही बिछिया खरीदें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।