Summer Looks: गर्मी के मौसम में इजी-ब्रीजी लुक के लिए खास हैं श्वेता तिवारी के ये समर लुक्स, देखें तस्वीरें

स्टाइलिश नजर आने के लिए आपको मौसम के हिसाब से डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आपको अपनी बॉडी शेप का भी खासतौर से ख्याल रखना चाहिए।

shweta tiwari  summer looks

मौसम चाहे जैसे भी हो, हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। वहीं गर्मी चरम सीमा पर है और इस मौसम में स्किन फ्रेंडली फैब्रिक्स और ड्रेसेस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लुक चाहे कैसा भी हो इसे स्टाइल करने के लिए हम ज्यादातर एक्ट्रेसेस से इंस्पायर हो जाते हैं।

slit cut dress

एक्ट्रेस की बात करें तो श्वेता तिवारी आए दिन अपने सोशल मीडिया पर समर लुक्स को शेयर कर रही हैं। बता दें कि वह हालही में थाईलैंड ट्रिप पर गई हैं। तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के स्टाइलिश समर लुक्स। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

शॉर्ट्स के साथ टी-शर्ट लुक

shorts with t shirt

गर्मी के मौसम में कूल दिखना चाहती हैं तो इस तरह आप ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ में डेनिम शॉर्ट्स को पहन सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट आपको लगभग 300 रुपये की मिल जाएगी। आप चाहे तो इसमें प्रिंटेड या ग्राफ़िक डिजाइन भी खरीद सकती हैं। स्नीकर शूज के साथ लुक को स्टाइल करें। साथ ही, समर शेड्स को कैरी करें। श्वेता तिवारी का यह लुक आप ट्रिप पर जाते समय स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:समर पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो श्वेता तिवारी की तरह पहनें आउटफिट

ऑफ शोल्डर ड्रेस

off shoulder dress

गर्मियों में इस तरह की ऑफ शोल्डर नेकलाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। फ्लेयर ड्रेस के साथ में इस तरह की ड्रेस आपके समर लुक में जान डालने का काम करेगी। इस तरह की ड्रेस के साथ आप चौड़े डिजाइन की बेल्ट को कमर पर स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लू ड्रेस को डिजाइनर ब्रांड पंख ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती प्रिंटेड ड्रेस आपको लगभग 800 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:Summer Fashion : दिखना चाहती हैं फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस में स्टाइल क्वीन तो इन बातों का रखें ध्यान

को-ऑर्ड सेट

co ord set look

आजकल गर्मी के मौसम में कॉटन फैब्रिक से बने को-ऑर्ड सेट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें आप ब्राइट या पेस्टल कलर्स को चुन सकती हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको ज्यादातर फोरल या प्लेन डिजाइन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपको इसमें क्रॉप स्टाइल, शर्ट स्टाइल जैसे कई अन्य डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बूजी बटन ब्रांड ने इस खूबसूरत आउटफिट को बनाया गया है।

अगर आपको श्वेता तिवारी के ये समर लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP