Diwali 2024 Shrug for Young Girls: दिवाली पर अपने आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्टाइल करें ये श्रग

Diwali 2024 Shrug for Young Girls: श्रग आपके आउटफिट को न्यू लुक देने का काम करता हैं इन दनो ये काफी ट्रेंड में है। अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप श्रग स्टाइल कर सकती हैं।
shrug

Diwali 2024 Shrug for Young Girls: दिवाली के मौके पर महिलाएं बेस्ट आउटफिट स्टाइल करती हैं। लेकिन, अगर आप अपने आउटफिट को न्यू लुक देना चाहती हैं या कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप अपने आउटफिट के साथ श्रग स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले श्रग दिखा रहे हैं जो आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। यह श्रग आपके आउटफिट को न्यू लुक देने के काम करेगा साथ ही इसे स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

प्रिंटेड श्रग

Shrug

अगर आप जींस या ट्राउजर वियर कर रही हैं साथ क्रॉप टॉप तो आप इस तरह का प्रिंटेड लॉन्ग लाइन श्रग वियर कर सकती हैं। वहीं अगर आप लहंगा चोली पहन रही हैं तो उस आउटफिट के साथ भी आप इस प्रिंटेड लॉन्ग ओपन श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। ये प्रिंटेड प्रिंटेड श्रग ने न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट हैं और इसे आप 500 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस प्रिंटेड श्रग के साथ आप लॉन्ग इयरिंग्स वियर कर सकती हैं।

Shrug (3)

अगर आप डार्क कलर में कुछ ढूँढ रही हैं तो आप इस तरह का प्रिंटेड श्रग भी स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें- Wedding Look: दोस्त की शादी के लिए अंकिता लोखंडे के इन लुक्स को करें रीक्रिएट, दिखेंगी खूबसूरत

फ्लोरल प्रिंटेड श्रग

Shrug (2)

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड वाले श्रग का भी चुनाव कर सकती हैं। ये फ्लोरल प्रिंटेड श्रग आप सूट या साड़ी के साथ भी स्टाइल कर रही हैं और इस फ्लोरल प्रिंटेड श्रग को स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। यह फ्लोरल प्रिंटेड श्रग आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा जिसे आप 700 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस फ्लोरल प्रिंटेड श्रग के साथ झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट में आप इस तरह के श्रग का भी चुनाव कर सकती हैं और इस तरह का श्रग आप ब्लैक या वाइट कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

शॉर्ट श्रग

shrug

इस तरह काशॉर्ट श्रग भी आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो कि न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस शोर्ट श्रग को आप सूट या कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के शोर्ट श्रग को स्टाइल करने के बादआप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

इस तरह का शोर्ट श्रग आपको 400 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:बीच पार्टी के लिए ये पफ स्लीव्स ड्रेस करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपकोश्रग के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:myntra/fyva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP