herzindagi
image

Wedding Look: दोस्त की शादी के लिए अंकिता लोखंडे के इन लुक्स को करें रीक्रिएट, दिखेंगी खूबसूरत

शादी में एक्ट्रेस की तरह आउटफिट स्टाइल करेंगी, तो खूबसूरत दिखाई देंगी। इसके लिए बस आपको सही डिजाइन और फिटिंग का ध्यान रखना होगा। इससे आप और भी स्टाइलिश नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2024-10-29, 17:00 IST

शादी में जाना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए जब भी शादी का इनवाइट आता है, तो हम अक्सर अलग-अलग कपड़ों की खोजबीन शुरू कर देते हैं। लेकिन अक्सर हमें इसके बाद भी समझ नहीं आता है कि कौन से कपड़े पहनें जो अच्छे लगे। ऐसे में आप अंकिता लोखंडे के आउटफिट लुक से आइडिया लेकर अपने लुक को दोस्त की शादी के लिए रेडी कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे अच्छे-अच्छे डिजाइन के कपड़े मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आपक लुक अच्छा लगेगा।

लहंगा करें स्टाइल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए दोस्त की शादी में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने लेवेंडर कलर के लहंगे को स्टाइल किया है। इसके जो ब्लाउज है वो हैवी वर्क में डिजाइन किया गया है। इसके लिए मोती आप स्टोन का इस्तेमाल किया है। साथ ही, नेट फैब्रिक को स्लीव्स और बैक में लगाया गया है। इससे ये ब्लाउज और भी अच्छा नजर आ रहा है। इसके साथ नीचे के लहंगे को साटन और नेट के फैब्रिक के साथ बनाया गया है। आप भी चाहें तो ऐसे लहंगे को रेडीमेड या फैब्रिक लेकर टेलर से फोटो दिखाकर तैयार करा सकती हैं। इससे आप भी सुंदर नजर आएंगी।

अंकिता लोखंडे का सिंपल साड़ी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Disha Patil (@dishapatilpretcouture)

आप दोस्त की शादी में कम्फर्टेबल रहने के लिए सिंपल ऑर्गेंजा या नेट की साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको कटवर्क वाला बॉर्डर डिजाइन मिलेगा। इसमे मिरर वर्क किया गया है। इसके साथ नीचे की तरफ टेस्ल का डिजाइन मिलेगा। इससे भी लुक अच्छा लगता है। ब्लाउज आपको हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क में मिलेगा। इस तरह की साड़ी को आप बाजार से रेडी टू वियर में खरीदें और स्टाइल करें। इससे आप अच्छी लगेंगी।

शादी के लिए हैवी लुक

wedding lehenga look

अपनी शादी के तुरंत बाद दोस्त की शादी अटेंड कर रही हैं, तो ऐसे में आप अपने ही लहंगे को वियर कर सकती हैं। शादी का लहंगा अच्छा भी लगेगा। साथ ही, इससे लुक भी अलग नजर आएगा। इसके लिए आपको बस इसे ड्रेप अलग तरीके से करना है और साथ में ज्वेलरी सिंपल रखनी है। आपका लुक परफेक्ट लगेगा।

इस बार शादी के लिए इन लुक को क्रिएट करें। इससे आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। आपको ज्यादा चीजों को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।