मार्च का महीना शुरू होते ही हल्की गर्मियों ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में अब अधिकतर लोगों ने अपने वार्डरोब भी गर्मी के हिसाब से अपडेट करना शुरू कर लिया होगा। अब सर्दियों के भारी-भरकम कपड़ों की जगह वार्डरोब में लाइट वेट कम्फर्टेबल कपड़े नजर अलमारी में दिखने लगेंगे। गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग कॉटन के कपड़े ज्यादा पहनना पसंद करते हैं। इस फैब्रिक के अटायर स्टाइलिश और कूल दिखने के साथ काफी आरामदायक भी होते हैं।
ऐसे में यदि आप भी गर्मियों के लिए ड्रेसेस की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपको कुछ शार्ट कॉटन ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। इन ड्रेसेस को आप ऑफिस से लेकर दोस्तों के साथ घूमने और वेकेशन पर भी पहन सकती हैं। आइए देखें कुछ लेटेस्ट डिजाइन।
व्हाइट चिकनकारी ऑफ शोल्डर ड्रेस
आप अगर अपने वार्डरोब में समर रेडी लुक रखना चाहती हैं तो उसके लिए टीना दत्ता की व्हाइट चिकनकारी वर्क शार्ट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस की इस ड्रेस का लुक ऑफ शोल्डर है। ऐसे में उनका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। इस ड्रेस के संग आप व्हाइट कलर के बिग हूप्स इयररिंग्स कैरी करें। साथ में हेयर स्टाइल में मेसी बन बनाएं और मेकअप को ग्लॉसी टच दें। इस ड्रेस के संग व्हाइट कलर की मैचिंग हील्स बेस्ट रहेंगी। ऐसी ड्रेसेस डे पार्टी में आपको बेहद ग्लैमरस लुक देंगी।
लूज फिटिंग हार्ट प्रिंट ड्रेस
हर कोई गर्मियों के मौसम में ऐसे कपड़े पहनना पसंद करता है जो कि कम्फर्टेबल होने के साथ स्मार्ट भी नजर आएं। ऐसे में आप फोटो में नजर आ रही लूज फिटिंग वाली हार्ट प्रिंटकॉटन ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस गर्मी के मौसम में कैरी करने के बाद एकदम फ्रेश लुक देती हैं। इस ड्रेस के संग आप रेड एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले कोई भी फंकी इयररिंग्स कैरी करें। साथ में सिल्वर चेन रेड पेंडेंट वाला नेकपीस भी पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस ऑफिस से लेकर वेकेशन तक हर जगह स्टाइल की जा सकती हैं। इनके संग आप व्हाइट कलर के शूज पहनें और हेयर स्टाइल को फ्रंट फ्लिक्स के साथ पौनी लुक दें। ऑनलाइन ऐसी ड्रेस आपको 500 से 1000 रुपये तक में मिल जाएंगी।
प्रिंटेड डाउन शोल्डर ड्रेस
यदि आप समर में खुद को एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की प्रिंटेड डाउन शोल्डर ड्रेस को जरूर अपने वार्डरोब में शामिल करें। ऐसी ड्रेसेस कैरी करने के बाद आपको अट्रैक्टिव लुक भी देती हैं। इनके साथ आप सिल्वर स्टोन चेन नेकपीस वेलवेट स्टड इयररिंग्स पेयर अप करें। साथ में बालों को कर्ल करके हाफ टक करें और मेकअप को न्यूड रखें। इस ड्रेस के संग आप गोल्डन कलर की हाई हील्स पहनें। ऐसी ड्रेसेस समर पार्टीज के लिए परफेक्ट रहेंगी। इनको आप ऑनलाइन 400 से 800 रुपये तक में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: आउटिंग के लिए बेस्ट हैं ये मिनी ड्रेसस, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आईडिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/instagram/Tokyo Talkies/Tokyo Talkies/tina dutta/PRETTY LOVING THING/HOUSE OF JAMOTI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों