शिल्पा शिंदे स्टाइलिश हैं और सलमान खान की फेेवरेट बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। यही वजह है कि सलमान खान के नए रिएलिटी शो दस का दम सीजन 3 में भी शिल्पा शिंदे को पार्टिसिपेट करने का मौका दिया। शिल्पा शिंदे के साथ इस शो में टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बते के रमन भल्ला यानि करन पटेल भी थे जिन्हें शिल्पा ने खेल-खेल में ये याद दिला दिया कि वो शादीशुदा है।
ये तो सब जानते हैं कि शिल्पा शिंदे की अभी शादी नहीं हुआ है और ये भी खबरे आईं थी कि सलमान खान की मम्मी सलमा खान को शिल्पा शिंदे काफी पसंद है। ऐसे में एक बार फिर जब शिल्पा शिंदे सलमान खान से मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
शिल्पा शिंदे इस शो पर ब्लैक कलर की सिक्वेंस बॉर्डर वाली साड़़ी पहनकर आयीं थी जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का नेट वाला ब्लाउज़ पहना था। हालांकि शिल्पा शिंदे की ये साड़ी कुछ ज्यादा स्टालिश नहीं थी लेकिन शिल्पा शिंदे की खुबसूरत त्वचा का कमाल है कि ये साड़ी भी उन पर खूब जच रही थी। शिल्पा शिंदे टीवी पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं। जब भी शिल्पा शिंदे और हिना खान के फैशन और स्टाइलिश की बात की जाती है तो उनके फैंस के बीच में जंग शुरु हो जाती है। शिल्पा शिंदे की तरह करन पटेल भी टीवी के जाने माने चेहरे बन चुके हैं।
ये हैं मोहब्बतें टीवी सीरियल की दिव्यांका त्रिपाठी यानि इशिता के पति रमन भल्ला (करन पटेल) को शिल्पा शिंदे शो में ये याद दिलाने वाली हैं कि वो शादीशुदा है। वैसे असल में भी करन पटेल की शादी हो चुकी है और यही वजह थी कि सलमान खान ने जब शो में उनसे सवाल किया तो उनकी बोलती ही बंद हो गई फिर शिल्पा शिंदे ने उन्हें उकसाने के लिए कहा कि बताओ तुम तो शादीशुतदा हो... ऊपर दिए वीडियो में आप देखकर सब जान सकती हैं।
करन पटेल जब सलमान खान से मिले तो ये उनके लिए किसी फैन मुमेंट से कम नहीं था। मस्टर्ड कलर की टी-शर्ट के साथ जींस और यैलो शूज़ और ब्लैक प्रिंटेड जैकेट में करन पटेल काफी स्टाइलिश दिख रहे थे। सलमान खान शो के होस्ट है तो वो इस शो में फॉर्मल लुक में ही दिखे। सलमान खान ने स्काई ब्लू कलर की शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट और कोट पहना था। शो में वैसे सुपरस्टार कमल हासन भी अपनी फिल्म विश्वरुपम 2 को प्रमोट करने आए थे जो सलमान खान की तरह तमिल में बिग बॉस को होस्ट भी करते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।