स्टाइलिश शिल्पा शिंदे ने करन पटेल से क्यों कहा 'शादी शुदा हो तुम'

सीरियल ये हैं मोहब्बतें के रनम भल्ला यानि करन पटेल को अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने पब्लिकली कहा कि तुम तो शादीशुदा हो। लेकिन ऐसा क्यों कहा आइए जानते हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-20, 12:00 IST
shilpa shinde dus ka dum main

शिल्पा शिंदे स्टाइलिश हैं और सलमान खान की फेेवरेट बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। यही वजह है कि सलमान खान के नए रिएलिटी शो दस का दम सीजन 3 में भी शिल्पा शिंदे को पार्टिसिपेट करने का मौका दिया। शिल्पा शिंदे के साथ इस शो में टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बते के रमन भल्ला यानि करन पटेल भी थे जिन्हें शिल्पा ने खेल-खेल में ये याद दिला दिया कि वो शादीशुदा है।

shilpa shinde salman khan dus ka dum

ये तो सब जानते हैं कि शिल्पा शिंदे की अभी शादी नहीं हुआ है और ये भी खबरे आईं थी कि सलमान खान की मम्मी सलमा खान को शिल्पा शिंदे काफी पसंद है। ऐसे में एक बार फिर जब शिल्पा शिंदे सलमान खान से मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

शिल्पा शिंदे इस शो पर ब्लैक कलर की सिक्वेंस बॉर्डर वाली साड़़ी पहनकर आयीं थी जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का नेट वाला ब्लाउज़ पहना था। हालांकि शिल्पा शिंदे की ये साड़ी कुछ ज्यादा स्टालिश नहीं थी लेकिन शिल्पा शिंदे की खुबसूरत त्वचा का कमाल है कि ये साड़ी भी उन पर खूब जच रही थी। शिल्पा शिंदे टीवी पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं। जब भी शिल्पा शिंदे और हिना खान के फैशन और स्टाइलिश की बात की जाती है तो उनके फैंस के बीच में जंग शुरु हो जाती है। शिल्पा शिंदे की तरह करन पटेल भी टीवी के जाने माने चेहरे बन चुके हैं।

ये हैं मोहब्बतें टीवी सीरियल की दिव्यांका त्रिपाठी यानि इशिता के पति रमन भल्ला (करन पटेल) को शिल्पा शिंदे शो में ये याद दिलाने वाली हैं कि वो शादीशुदा है। वैसे असल में भी करन पटेल की शादी हो चुकी है और यही वजह थी कि सलमान खान ने जब शो में उनसे सवाल किया तो उनकी बोलती ही बंद हो गई फिर शिल्पा शिंदे ने उन्हें उकसाने के लिए कहा कि बताओ तुम तो शादीशुतदा हो... ऊपर दिए वीडियो में आप देखकर सब जान सकती हैं।

karan patel salman khan dus ka dum

करन पटेल जब सलमान खान से मिले तो ये उनके लिए किसी फैन मुमेंट से कम नहीं था। मस्टर्ड कलर की टी-शर्ट के साथ जींस और यैलो शूज़ और ब्लैक प्रिंटेड जैकेट में करन पटेल काफी स्टाइलिश दिख रहे थे। सलमान खान शो के होस्ट है तो वो इस शो में फॉर्मल लुक में ही दिखे। सलमान खान ने स्काई ब्लू कलर की शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट और कोट पहना था। शो में वैसे सुपरस्टार कमल हासन भी अपनी फिल्म विश्वरुपम 2 को प्रमोट करने आए थे जो सलमान खान की तरह तमिल में बिग बॉस को होस्ट भी करते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP