herzindagi
image

करवा चौथ पर लाल जोड़े में दिखीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा तो हरे लिबास में नजर आईं सोनम कपूर, देखें बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से लेकर सोनम कपूर तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज करवा चौथ मना रहे हैं। कोई लाल रंग की खुबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आ रहा है तो किसी ने ग्रीन ट्रेडिशनल ऑउटफिट कैरी किया है।
Editorial
Updated:- 2024-10-20, 22:28 IST

आज करवा चौथ देशभर में मनाया जा रहा है। वहीं, बॉलीवुड में भी करवा चौथ की चमक देखने को मिल रही है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से लेकर सोनम कपूर तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज करवा चौथ मना रहे हैं। कोई लाल रंग की खुबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आ रहा है तो किसी ने ग्रीन ट्रेडिशनल ऑउटफिट कैरी किया है। आप भी यहां करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट लुक्स देख सकते हैं।

रवीना टंडन का करवा चौथ लुक

रवीना टंडन ने गोल्डन एम्ब्रायडरी वाला ओवरी वाइट अनारकली सूट पहना है। सूट के साथ रवीना टंडन ने लाइट एम्ब्रायडरी वाली रेड कलर की चुन्नी कैरी की है। रवीना ने बालों का बन यानी कि जूडा बनाया हुआ है और बालों में गजरा भी लगाया है।

raveena tandon karwa chauth 2024 looks

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

रवीना ने हाथों में 4 सेट वाले कंगन पहने हुए हैं। रवीना ने रेडिश और ग्रीन कलर मिक्स वाले झुमके कैरी किये हैं। रवीना के हाथ में करवा चौथ की पूजा की थाली है जो लाल रंग के कपड़े से ढकी हुई है।

मीरा राजपूत का करवा चौथ लुक

मीरा राजपूत ने करवा चौथ के मौके पर बेहद सिंपल साड़ी लुक लिया है। मीरा राजपूत ने कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ हल्के बॉर्डर वाली लाल रंग की प्लेन साड़ी कैरी की है। इसके अलावा, मीरा राजपूत ने डिज़ाइनर पोटली पकड़ी हुई है।

mira rajput karwa chauth 2024 looks

साड़ी के साथ मीरा ने हाफ ओपन हेयर लुक लिया है। मीरा राजपूत ने छोटे झुमके पहने हैं। इसके अलावा, लेफ्ट हैंड में एक रिंग कैरी की है।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का करवा चौथ लुक

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इस बार करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनी है। शिल्पा शेट्टी ने रेड साड़ी को वेज कलर के ब्लाउज के साथ पहना है। शिल्पा शेट्टी ने साड़ी के साथ चूड़ा कैरी किया है। इसके अलावा, साड़ी से मैच करता नेकेल्स भी पहना हुआ है।

shilpa shetty karwa chauth 2024 looks

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

साथ ही, अपने लुक को और ट्रेडिशनल दिखाने के लिए शिल्पा शेट्टी ने नथ भी पहनी हुई है। शिल्पा के हाथ में करवा चौथ की पूजा की थाली है जो लाल रंग के ही एम्ब्रायडरी कपड़े से ढकी हुई है।

सोनम कपूर का करवा चौथ लुक

सोनम कपूर ने इस साल करवा चौथ पर ग्रीन कलर का लेहेंगा पहना है। इस लेहेंगे को सोनम ने क्वार्टर स्लीव्स कालर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। सोनम ने लेहेंगे के साथ चुन्नी को साड़ी के पल्ले के स्टाइल में लपेटा हुआ है।

sonam kapoor karwa chauth 2024 looks

सोनम ने हाथों में राजस्थानी स्टाइल के बैंगनी रंग के कड़े पहने हुए हैं। वहीं, ऑलमोस्ट साउथ ट्रेडिशन का फील देने वाले बड़े झुमके पहने हुए हैं।

गीता बसरा का करवा चौथ लुक

गीता बसरा भी करवा चौथ के मौके पर स्पॉट हुईं। गीता बसरा ने लाल रंग की हैवी एम्ब्रायडरी वाली साड़ी कैरी की है। साड़ी के साथ गीता ने मल्टी कलर एम्ब्रायडरी ब्लाउज पहना हुआ है।

geeta basra karwa chauth 2024 looks

गीता ने 12 चूड़ियों वाला बेंगल सेट हाथों में कड़े के साथ पहना हुआ है। गीता ने चोकर नेकलेस पहना हुआ है। बूंदों वाले छोटे झुमके कैरी किये हैं और ओपन हेयर स्टाइल रखा है।

कृति खरबंदा का करवा चौथ लुक

कृति खरबंदा का करवा चौथ लुक भी सामने आ गया है। कृति ने गोल्डन रंग की सिल्क की साड़ी पहनी है। कृति खरबंदा ने एक यूनिक स्टाइल का मंगलसूत्र भी कैरी किया जो बेहद खूबसूरत है और उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है। कृति ने गोल्डन कलर के इयरिंग्स पहने हैं और ओपन हेयर स्टाइल को चुना है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

वहीं, कृति के पति पुलकित सम्राट ने क्रीम कलर का कुर्ता पैजामा पहना है। कृति ने हाथों में देसी चार सेट वाले कड़े पहने हैं और एक उन्हें बेहतरीन लुक देने के लिए एक गोल्डन कड़ा भी कैरी किया है।

दिशा परमार का करवा चौथ लुक

दिशा परमार ने इस साल करवा चौथ पर मिरर वर्क वाली साड़ी कैरी की है। दिशा ने रेड कलर की साड़ी के साथ मिरर वर्क वाला डीप नैक ब्लाउज पहना है। दिशा ने फुल बन हेयर स्टाइल को चुना है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

दिशा ने ट्रेडिशनल लुक और भी खुबसूरत बनाने के लिए बालों में गजरा भी लगाया है। तस्वीरों में दिशा अपना मंगलसूत्र फ्लौंट करती हुई नजर आ रही हैं। 

आप भी इस आर्टिकल में करवा चौथ 2024 के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स को देख सकते हैं और नेक्स्ट ईयर के लिए या फिर आगे आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए फॉलो कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: pallav, shilpa shetty instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।