शाहरुख खान की दीवाली पार्टी के अंदर की तस्वीरें, बॉलीवुड स्टार्स का दिखा ग्लैमरस अवतार

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर मन्नत में हुई दिवाली पार्टी का जश्न बेहद शानदार रहा। बॉलीवुड स्टार्स किस ग्लैमरस अवतार में दिखे आइए आपको दिखाते हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-11-06, 12:31 IST
shahrukh khan diwali party mannat inside famili pictures main

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर मन्नत में हुई दिवाली पार्टी का जश्न बेहद शानदार रहा। बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो सलमान खान से लेकर करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ जैसा हर बड़ा सितारा शाहरुख और गौरी के घर में दिवाली पार्टी में नज़र आया। अब आपको बताते हैं कि किंग खान के घर आए मेहमानों में किस सितारे ने क्या पहना।

katrina alia bhatt diwali party shahrukh khan house

कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट शाहरुख खान के घर मन्नत में हुई दिवाली पार्टी में ब्लैक अवतार में नज़र आयी। आलिया भट्ट ने फैशन डिजाइनर श्यामल भूमिका का डिज़ाइनर लहंगा चोली पहना था। इस ग्लैमरस अवतार में आलिया भट्ट बेहद हॉट लग रही थी। कैटरीना कैफ भी ब्लैक कलक की डिज़ाइनर साड़ी में आयी थी।

salman khan mannat srk diwali party

शाहरुख खान के घर मन्नत में हुई दिवाली पार्टी में उनके बेस्ट फ्रेंड सलमान खान और प्रिटी ज़िंटा भी आए थे। सलमान खान तो कुछ खास पार्टी में ही जाना पसंद करते हैं ऐसे में शाहरुख खान के घर दिवाली पार्टी में आना उनके लिए बेहद खास बात थी। सलमान खान और शाहरुख खान के बीच आई सारी दूरियां अब खत्म हो चुकी हैं और दोनों एक दूसरे की खुशियों में अब पहले की तरह ही शामिल होते हैं।

kajol arpita shahrukh diwali party

सलमान खान की बहन अर्पिता भी इस दिवाली पार्टी में आयी। शाहरुख खान अर्पिता को अपनी बहन मानते हैं ऐसे में अपने भाई के घर हुए जश्न में वो भी आयी और उनके पति आयुष शर्मा भी आए थे। किंग खान की बेस्ट फ्रेंड जो उनके साथ कितनी ही सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं काजोल भी इस पार्टी में आयी। अब आप ये भी जानते ही हैं कि काजोल भी बेहद चुनिंदा पार्टी में ही जाती है लेकिन किंग खान की फैमिली काजोल के लिए अपनी फैमिली की तरह ही है। तो ऐसे में काजोल शाहरुख के घर गौरी, सुहाना और अबराम और आर्यन को भी दिवाली विश करने पहुंची।

kareena kapoor malaika arora diwali party mannat

करीना कपूर खान फैशन डिज़ाइन अनामिका खन्ना के डिज़ाइनर लहंगे में बेहद ग्लैमरस लग रही थी। किंग खान के घर पार्टी हो और बेबो उसमें ना आए भला ये कैसे हो सकता है। बेबो यहां अपने गर्ल गैंग के साथ पहुंची। मलाइका गौरी खान की बहुत अच्छी दोस्त है। मलाइका इस गोल्डन गोटा पट्टी लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP