Saree Designs: सीक्वेंस साड़ी में देखें नई डिजाइंस और पैटर्न

सीक्‍वेंस वर्क साड़ी में आ रही हैं नई डिजाइंस और पैटर्न, इनकी एक झलक देखने के लिए और स्‍टाइल करने का तरीका जानने के लिए यह लेख जरूर पढ़ें। 

sequins saree new patterns pic

फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के सिग्‍नेचर सीक्‍वेंस वर्क से आप सभी वाकिफ हैं। सीक्‍वेंस वर्क आज से नहीं जमाने से होता चला आ रहा है, मगर जो अंदाज मनीष मल्‍होत्रा ने इस वर्क को दिया है, वैसा कहीं देखने को नहीं मिलता है।

खासतौर पर आपको सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी में अब ढेरों पैटर्न और वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। यह सभी आपका मन मोह लेंगी और सोच में पड़ जाएंगी कि आखिर कौन सी साड़ी आपके ऊपर ज्‍यादा जंचेगी। मगर सीक्‍वेंस साड़ी खरीदने से पहले आपको इस फैशन ट्रेंड के साथ हो रहे नए प्रयोगों के बारे में भी पता होना चाहिए। तब ही आप अपने लिए एक सही और सुंदर साड़ी का चुनाव कर पाएंगी।

हम इस लेख में आपको सीक्‍वेंस वर्क साड़ी में हो रहे नए बदलावों और रहे नए पैर्टन और डिजाइंस के बारे में बताएंगे।

sequins saree new designs

शेवरॉन सीक्‍वेंस वर्क साड़ी डिजाइन

इस तस्‍वीर में आप एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर ने शेवरॉन पैटर्न में किए गए सीक्‍वेंस वर्क वाली बहुत ही खूबसूरत फिट टू फ्लेयर साड़ी पहनी हुई है। इस तरह की साड़ी आज कल चलन में हैं और आपको बाजार में यह कई वेराइटी में मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप डिजाइनर बलाउज कैरी कर सकती हैं। यह ब्‍लाउज साटन, सिल्‍क, वेल्‍वेट या सीक्‍वेंस वर्क वाला भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:Hacks: अपनी महंगी और खूबसूरत सीक्वेंस साड़ी की ऐसे करें देखभाल

how to choose right sequins new

गनमेटल सीक्‍वेंस ओम्ब्रे साड़ी डिजाइन

अब सीक्‍वेंस साड़ी में आपको कई नए पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। गनमेटल , कांस्य की एक किस्म कहा जा सकता है। इस तस्‍वीर में करनी कपूर ने जो साड़ी पहली है उसमें गनमेटल से बनने सीक्‍वेंस से वर्क किया गया है। इस साड़ी को ओम्‍ब्रे लुक दिया गया है, जो आजकल एक हॉट ट्रेंड बन चुका है और महिलाओं द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। गनमेट से बने सीक्‍वेंस में प्‍लास्टिक से तैयार पॉलिश्‍ड सीक्‍वेंस से कहीं ज्‍यादा चमक होती है। इस तरह की सीक्‍वेंस साड़ी थोड़ी महंगी भी आती है।

how to choose right sequins pic

मल्‍टी कलर सीक्‍वेंस साड़ी डिजाइन

जब मनीष मल्‍होत्रा ने सीक्‍वेंस वर्क को लॉन्‍च किया था तब सीक्‍वेंस में बहुत ज्‍यादा वेराइटी नहीं देखने को मलती थी। एक ही पैटर्न में अलग-अलग रंगों में आपको सीक्‍वेंस साड़ी देखने को मिल जाती थीं। इसके बाद डबल शेड में सीक्‍वेंस साड़ी आने लगीं और अब मल्‍टी कलर सीक्‍वेंस साड़ी का फैशन है। आप तस्‍वीर में शलोका मेहता को ऐसी ही एक साड़ी पहने देख सकती हैं। इसमें पेस्‍टल कलर्स का इस्‍तेमाल किया गया है और वेव स्‍ट्राइप्‍स में सीक्‍वेंस को सेट करके साड़ी को बहुत ही प्‍यारा लुक दिया गया है।

इसे जरूर पढ़ें: Saree Fashion: लुक चेंज करने के लिए पहनें माहेश्वरी साड़ी, दिखेंगी सबसे सुंदर

sequins saree latest designs

स्‍ट्राइप्‍ड पैटर्न में सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी डिजाइन

आप इस तस्‍वीर में देख सकती हैं कि साड़ी में स्‍ट्राइप पैटर्न में सीक्‍वेंस को सेट किया गया है और इससे साड़ी बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत नजर आ रही है। इस साड़ी के मैचिंग कलर के स्‍टाइलिश ब्‍लाउज के साथ आप कैरी कर सकती हैं और ग्‍लैमरस लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी स्लिम-ट्रिम औरतों पर खूब जंचेगी और इसे आप किसी नाइट पार्टी में कैरी करेंगी, तो सभी की निगाहें आप पर ही टिक जाएगी।

how to choose right sequins

लेपर्ड स्‍पॉट सीक्‍वेंस साड़ी डिजाइन

इस तरह की सीक्‍वेंस वर्क में आपको साड़ी में छोटे और बड़े कई साइज में सीक्‍वेंस साड़ी में नजर आएंगे। यह पैटर्न साड़ी को लेपर्ड स्‍पॉट जैसा लुक देता है। सीक्‍वेंस में यह नया और ताजा ट्रेंड है, जिसे महिलाओं के मध्‍य काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी इस तरह की साडि़यों को कैरी कर सकती हैं और बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं। आप ब्रालेट, बस्‍टर या फिर बीकिनी स्‍टाइल ब्‍लाउज के साथ इन साडि़यों को यदि पहनती हैं, तो बहुत ही स्‍टाइलिश लुक आपको मिल सकता है। यह साडि़या पार्टी वियर हैं और इन्‍हें आप नाइट और डे, दोनों तरह की पार्टी में पहन सकती हैं।

sequins saree new styles

मोजेक सीक्‍वेंस पैटर्न साड़ी डिजाइन

मोजेक पैटर्न को तो आपने देखा ही है। कैसे एक डिजाइन के साथ ही साथ दूसरी डिजाइन भी शुरू हो जाती है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने मोजेक के पैटर्न में ही साड़ी को सीक्‍वेंस से नया अंदाज दिया है। बाजार में आपको इस पैटर्न की सीक्‍वेंस साड़ी भी आसानी से मिल जाएंगी। इन साडि़यों में आपको एक से बढ़कर एक रंग मिलेंगे। आप इस तरह की साड़ी के साथ सिंपल स्‍लीवलेस ब्‍लाउज भी यदि कैरी कर लेती हैं, तो आपको बहुत ही प्‍यारा लुक मिल सकता है। आप इस तहर की साड़ी को डे या नाइट किसी भी फंक्‍शन में पहन कर जा सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

image credit- manish malhotra/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP