इस दिवाली ट्राई करें डॉली जैन के साड़ी ड्रेपिंग के अनोखे स्टाइल, मिलेगा परफेक्ट लुक   

अगर आप साड़ी को अलग तरीके से पहनना चाहती हैं, तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 

saree ko dolly jain style mein kaise drap krein

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। आप इसे आसानी से किसी भी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। साड़ी को आप किसी भी त्योहार या फिर शादी में पहनकर बेहतरीन और परफेक्ट लुक पा सकती है।

लेकिन साड़ी देखने में जितनी आसान नजर आती है, उसे पहनना उतना ही कठिन होता है। खासतौर पर उन महिलाओं को जिनको इसे पहनना नहीं आता हो, क्‍यों कि साड़ी में परफेक्ट लुक तब ही मिलता है, जब आप इसे सही तरीके से ड्रेप करती है। ऐसे में अगर आपको भी साड़ी को वियर करने में दिक्कत होती है तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपिंग एक्सपर्ट डॉली जैन के कुछ साड़ी ड्रेपिंग के अनोखे स्टाइल दिखाएंगे जिन्हें ट्राई करके आप दिखेंगी सबसे गॉर्जियस।

लहंगा स्टाइल में करें ड्रेप

यह ड्रेपिंग स्टाइल में देखने में काफी खूबसूरत लगती है। आप इसे किसी भी शादी या फिर अपनी शादी में आसानी से ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने लहंगे के ऊपर भारी डिजाइनर साड़ी को ड्रेप करें। साड़ी को ड्रेप करने के लिए आप सबसे पहले साड़ी की शोल्‍डर प्‍लेट्स बनाएं और दूसरे साइड को लहंगे में टग कर लें। इसके बाद शोल्‍ड प्‍लेट्स को सीधे पल्ले की साड़ी की तरह तरह स्टाइल करें।आप डॉली जैन के इस लहंगा स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- 10 मिनट में साड़ी पहनने के टिप्‍स

गाउन स्टाइल में करें ड्रेप

अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और आप कुछ न्यू लुक ट्राई करना चाहती है, तो आप अपनी साड़ी को गाउन स्टाइल में ड्रेप कर सकती है। जी हां आप बहुत आसानी से अपनी साड़ी को गाउन स्टाइल में पहन सकती है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने मन की साड़ी को ले लें, और इसे पहन लें। अब पल्लू के दोनों कोनों को सेफ्टी पिन की मदद से टग कर दें। फिर हाथ के बीच से निकाल कर कैरी करें। अब आप बीच में बेल्ट लगाकर स्टाइल करें। ये देखने में बहुत यूनिक लुक लगता है।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

बेल्ट के साथ साड़ी को करें ड्रेप

आप साड़ी एक यूनिक और स्टाइलिश लुक पाने के इसे बेल्‍ट के साथ ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आपको साड़ी को सही तरीके से पहनना होगा। इसके बाद साड़ी के पल्लू को बांधने के लिए आपको बस एक बेल्‍ट चाहिए रहेगी। आप किसी भी तरह की बेल्‍ट से मदद ले सकती हैं जैसे कढ़ाई वाली, मेटल या फिर नार्मल बेल्‍ट। अगर आप साड़ी में एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो कोशिश करें की आप कढ़ाई वाली बेल्ट का प्रयोग करें। आप डॉली जैन के इस ड्रेपिंग स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram\ dolly jain

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP