एक समय था जब पेटीकोट केवल साड़ी को साधने का साधन होता था, मगर अब बाजार में पेटीकोट की ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी। अब आपको डिजाइनर पेटीकोट भी नजर आ जाएंगे, जिन्हें आप फ्लॉन्ट भी कर सकती हैं। फेमस सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे पेटीकोट के बारे में बताया है।
यह पेटीकोट दिखने में बेहद अलग है और इसके साथ साड़ी को डॉली ने इस तरह से ड्रेप किया है कि वह लहंगे जैसी नजर आ रही है। त्यौहार के मौसम और आने वाले वेडिंग सीजन में आप भी इस तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।
तो चलिए हम आपको आसान स्टेप्स में बताते हैं कि आप कैसे घेरदार साड़ी के ऊपर साड़ी को अलग स्टाइल से ड्रेप कर सकती हैं।
स्टेप-1
सबसे पहले आप कलीदार पेटीकोट पहन लें। आप उसे सही तरह से सेट कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि पेटीकोट में जितनी कलियां होंगी साड़ी ड्रेपिंग के बाद साड़ी लहंगे की तरह घेरदार नजर आएगी। मगर पेटीकोट की फिटिंग के साथ-साथ आपको उसकी लेंथ का भी ध्यान जरूर रखना चाहिए। दरअसल, कलीदार पेटीकोट साधारण पेटीकोट से थोड़ा लंबा होता है।
स्टेप-2
अब आपको साड़ी लगभग उसी रंग की लेनी चाहिए, जो आपके पेटीकोट से मैच कर रहा हो। आपको कॉटन के सिंपल पेटीकोट की जगह आपको साटन या सिल्क का बना पेटीकोट ही लेना चाहिए। पेटीकोट जिस फैब्रिक का हो साड़ी भी उसी फैब्रिक की होनी चाहिए।
स्टेप-3
आप अलग से ऑर्डर देकर भी इस तरह का पेटीकोट बनवा सकती हैं। ऐसे में आपको साड़ी का चुनाव पहले ही कर लेना चाहिए। जिस रंग और फैब्रिक की साड़ी है उसी रंग और फैब्रिक का पेटीकोट भी होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-साड़ी के साथ बुकरम पेटीकोट पहनें और पाएं कमाल का लुक
View this post on Instagram
स्टेप-4
अब बारी आती है साड़ी को ड्रेप करने की। इसके लिए आप पल्लू को छोड़कर बाकी आधी साड़ी की प्लेट्स बनाएंगी। यह प्लेट्स बड़ी भी होंगी और इन्हें एक के ऊपर एक करने की जगह आपको फैला कर पेटीकोट में टकइन करना होगा। टकइन करने के दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि साड़ी पेटीकोट की लेंथ से कम न लगे।
स्टेप-5
आखिर में आपको पल्लू की सेटिंग करनी होगी। यह सेटिंग आप दो तरह से कर सकती हैं। आप सीधा पल्लू या फिर शोल्डर प्लेट्स, जिसमें भी सहज महसूस कर रही हों वैसे ही पल्लू को कैरी करें। बस आपको यह ध्यान रखना है कि पल्लू को बहुत अधिक लंबा न रखें।
साथ ही आपको सबसे पहली प्लेट को पेटीकोट के साथ सिक्योर करने के लिए सेफ्टी पिन का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
इस तरह से आप कलीदार पेटीकोट पर साड़ी को ड्रेप करके लहंगे जैसा लुक पा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों