साड़ी की अच्छी फिटिंग और लुक पूरी तरह से पेटीकोट पर निर्भर करता है। अगर आप सही फिटिंग का पेटीकोट पहन रही हैं तो आपकी साड़ी का लुक बहुत अच्छा आएगा। मगर बाजार में बहुत तरह के पेटीकोट आते हैं, जिन्हें आप साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। मगर अलग-अलग तरह के पेटीकोट पहनने पर साड़ी का लुक भी अलग आता है। जैसे अगर आपको साड़ी में अच्छा घेर चाहिए तो आपको फ्रिल वाला पेटीकोट पहनना चाहिए।
इसके अलावा भी फ्रिल वाला पेटीकोट पहनने के कई फायदे होते हैं। आपको बता दें कि बाजार में फ्रिल वाला पेटीकोट भी कई तरह का आता है। अलग-अलग तरह की साड़ी के साथ अलग-अलग तरह के पेटीकोट पहन कर आप अच्छा सा साड़ी लुक पा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं, फ्रिल वाला पेटीकोट पहनने के फायदे-
साड़ी में आता है घेर
यदि आप आप बहुत अधिक पतली हैं और शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी पहन रही हैं, तो आप और भी अधिक पतली नजर आएंगी, ऐसे में साड़ी में अधिक वॉल्युम नजर आए इसके लिए आप फ्रिल वाला पेटीकोट पहन सकती हैं। इससे आपकी साड़ी में अच्छा घेर भी नजर आएगा।
साड़ी में मेहसूस होता है आराम
फ्रिल वाला पेटीकोट डी-कोट की तरह चिपका-चिपका नहीं होता है। ऐसे में फ्रिल वाले पेटीकोट पर साड़ी पहनने पर आपको सहज मेहसूस होगा और आपको चलने में भी आसानी होगी।
फ्रिल वाला पेटीकोट दिखने में लगता है अच्छा
फ्रिल वाला पेटीकोट साधारण पेटीकोट से ज्यादा अच्छा लगता है। खासतौर पर कभी-कभी पेटीकोट साड़ी के नीचे झलकने लगता है। ऐसे में यदि फ्रिल वाला पेटीकोट होगा, तो वह साड़ी के नीचे से नजर भी आएगा तो भी ज्यादा खराब नहीं लगेगा।
किस तरह की साड़ी के लिए बेस्ट होता है फ्रिल वाला पेटीकोट
फ्रिल वाला पेटीकोट रफल साड़ी या फिर फ्रिल बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ज्यादा अच्छा लगता है। फ्रिल वाले पेटीकोट में कुछ डिजाइनर एवं प्रिंटेड पेटीकोट भी आते हैं, जो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी पहने जा सकते हैं। इस तरह के पेटीकोट सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देते हैं।
फ्रिल पेटीकोट में वैरायटी
फ्रिल पेटीकोट में एम्ब्रॉयडरी वाले, प्रिंटेड और कलरफुल पेटीकोट भी आते हैं। इस तरह के पेटीकोट साधारण दिखने वाली साड़ी के नीचे पहने जाएं, तो उनकी झलक ऊपर उभर कर आती है और साड़ी का पूरा लुक ही बदल जाता है।
अगली बार आप भी यदि अपनी साड़ी के लिए पेटीकोट खरीदने बाजार जाएं, तो फ्रिल वाला पेटीकोट खरीदने से पहले ऊपर बताई गईं बातों को जरूर ध्यान में रखें।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों