भारतीय महिलाओं के पारंपरिक परिधान की बात की जाए, तो वह साड़ी ही कहलाएगा। फैशन की दुनिया में कितने ही डिजाइनर और स्टाइलिश ट्रेंड आ जाएं, मगर साड़ी का क्रेज महिलाओं में हमेशा ही देखा जाता है। बाजार में भी साड़ी की अच्छी खासी वैरायटी मौजूद हैं। मगर आउटफिट कोई भी हो, यह तय करना कि वह आप पर अच्छा लग रहा है बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपकी पर्सनैलिटी निखरती है।
ऐसे में आपको साड़ी का चुनाव भी बहुत सोच समझकर करना चाहिए। जब आप साड़ी खरीदें तो इस बात को सुनिश्चित करें कि साड़ी का रंग, प्रिंट और स्टाइल आपकी बॉडी को सूट करता हो। चलिए आज हम आपको इससे जुड़े कुछ टिप्स बताते हैं-
अगर आपकी अपर बॉडी हैवी है
- अगर आपकी अपर बॉडी हैवी और लोअर बॉडी पतली है, तो आपको सॉलिड कलर या फिर महीन प्रिंट वाली साड़ी पहननी चाहिए चाहिए।
- इस तरह के बॉडी शेप वाली महिलाओं को हमेशा थिन प्लेट्स वाला पल्लू बनाना चाहिए। खासतौर पर अगर आपके शोल्डर ब्रॉड हैं, तो आप ओपन फॉल स्टाइल पल्लू भी कैरी कर सकती हैं।
- अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको नाभि के नीचे से साड़ी को ड्रेप करना चाहिए। अगर हाइट ज्यादा है तो आपको नाभि के ऊपर से साड़ी को ड्रेप करना चाहिए।

अगर आपके बेली फैट है तो
- बेली फैट है, तो सी-थ्रू साड़ी न पहनें। आपके लिए सिल्क, कॉटन, जॉर्जेट आदि फैब्रिक ज्यादा अच्छे रहेंगे।
- बैली फैट को छुपाने के लिए आपको साड़ी का पल्लू बनाते वक्त साइड से पल्लू को थोड़ा ऊपर की ओर उठाते हुए ड्रेप करना चाहिए।
- आप ब्लाउज की लेंथ को भी बड़ा रख सकती हैं। ऐसा करने से आपका बैली फैट छुप जएगा।
- टमी फैट है तो साड़ी को हमेशा नाभि के ऊपर से ड्रेप करें।
- पतला दिखना चाहती हैं, तो ज्यादा चौड़ी लोअर प्लेट्स न बनाएं।
बिग ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए साड़ी ड्रेपिंग टिप्स
- सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपने साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन का चुनाव ठीक किया हो। बिग ब्रेस्ट वाली महिलाओं को कभी भी टर्टिल नेक, बोट नेक या फिर वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन नहीं कैरी करने चाहिए।
- ब्रेस्ट साइज ज्यादा होने के कारण अपर बॉडी हैवी लगती है। ऐसे में आपको कम चौड़ी शोल्डर प्लेट बनानी चाहिए और काउल (Cowl) स्टाइल पल्लू कभी भी नहीं लेना चाहिए।
- आप ब्रेस्ट के साइज को कम दिखाने के लिए ब्लाउज में फुल स्लीव्स, पफ स्लीव्स और तीन चौथाई लेंथ की स्लीव्स बनवानी चाहिए।
- हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी भी ऐसी महिलाओं के ऊपर अच्छी लगती है। मगर आपको प्रिंट वाली साड़ी में हमेशा महीन प्रिंट का चुनाव करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इन स्टाइल टिप्स को अपना कर आप भी अपनी पर्सनैलिटी को निखार सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और इस तरह के अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों