मोटी बाजुओं को पतला दिखाएंगे ब्‍लाउज के ये डिजाइंस

ब्‍लाउज में अच्‍छी फिटिंग पाने के लिए और मोटी बाजुओं को छुपाने के लिए आपको स्‍लीव्‍ज की इन डिजाइंस को स्टिच करवाना चाहिए। 

saree blouse sleeves designs pics

बाजार से हम कितनी ही महंगी साड़ी खरीद लें, मगर ब्‍लाउज यदि डिजाइनर नहीं है तो उसका सार लुक खराब हो जाता है। ऐसे में साड़ी खरीदने के तुरंत बाद ही हम सोचने लगते हैं कि ब्‍लाउज की कैसी डिजाइन हम कैरी कर सकते हैं।

साड़ी के ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करते वक्‍त भी हमें बहुत सावधान रहना चाहिए क्‍योंकि जिनकी बाजुएं मोटी होती हैं, उनके लिए बहुत जरूरी है कि वह ब्‍लाउज की ऐसी डिजाइन का चुनाव करें, जो बाजुओं को थोड़ा पतला दिखाएं।

आज हम आपको ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइंस की झलक दिखाएंगे, जिन्‍हें पहन कर आपकी बाजुएं पतली नजर आने लगेंगी।

fat arms to look slim

फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज डिजाइंस

  • इस तस्‍वीर में आप देख रही हैं कि विद्या बालन ने फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज कैरी किया है। अगर आपके हाथों की बाजुएं मोटी हैं तो फुल स्‍लीव्‍ज आपके हाथों की चर्बी को कम दिखाएगा।
  • हो सके तो आप डार्क कलर के फैब्रिक का चुनाव करें। काला ब्‍लाउज हर रंग और पैटर्न की साड़ी के साथ चल जाता है। यह रंग आपके हाथों की चर्बी को भी छुपा लेता है और आपके हाथ स्लिम नजर आते हैं।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको स्‍लीव्‍ज फिटिंग की बनवानी चाहिए, नहीं तो आपके हाथ मोटे ही नजर आएंगे।
blouse sleeves designs new

शिमरी स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज डिजाइंस

  • ब्‍लाउज के फैब्रिक पर भी यह बात निर्भर करती है कि आपकी बाजुएं पतली नजर आएंगी या मोटी। इसके लिए आपको शिमरी या फिर स्‍ट्रेचेबल फैब्रिक का इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • आप नेट, वेल्‍वेट या फिर शिमर लुक वाले फैब्रिक का ब्‍लाउज बनवा सकती हैं क्‍योंकि यह सभी फैब्रिक आपके हाथों को पतला दर्शाएंगे। इतना ही नहीं, इनमें बहुत अच्‍छी फिटिंग भी आती है।
  • आप फूल स्‍लीव्‍ज में चुन्‍नट भी पड़वा सकती हैं। इससे भी हाथों की चर्बी कम नजर आएगी और हाथ पतले लगेंगे।
sleeves designs for fat arms

थ्री-फोर्थ साइज स्‍लीव्‍ज डिजाइंस

  • थ्री-फोर्थ साइज की स्‍लीव्‍ज भी ब्‍लाउज में बहुत अच्‍छी लगती हैं। अगर आपके हाथ में चर्बी हैं, तो वह भी इस स्‍लीव्‍ज डिजाइंस से छुप जाती है।
  • अगर आप प्रिंट वाला ब्‍लाउज सिलवाती है या फिर प्रिंट वाला नेट फैब्रिक स्‍लीव्‍ज बनवाने में इस्‍तेमाल करती हैं, तो इससे भी आपकी मोटी बाजुएं पतली नजर आती हैं।
  • आप हैवी और लाइट दोनों तरह की साड़ी में ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍ज को थ्री-फोर्थ रख सकती हैं। दोनों ही तरह की साड़ी में ब्‍लाउज की यह डिजाइन अच्‍छी लगती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP