हर महिला स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती है। इसके लिए वे आए दिन लेटेस्ट डिजाइन की चीजें खरीदती व स्टाइल करती नजर आती हैं। बात अगर सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने की करें तो ये थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है, लेकिन अगर आप इसके लिए थोड़ा क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करें तो ये भी आपके लिए चुटकियों का खेल बन जाएगा।
अक्सर महिलाएं शादी तथा पार्टियों में साड़ी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन सर्दियों में वे ठंड के कारण बोल्ड डिजाइन वाले कपड़े नहीं पहन पाती और अगर पहन भी लेती हैं तो वे अगले दिन बीमार पड़ जाती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के फुल स्लीव्स वाले डिजाइन, जिन्हें आप सर्दियों के मौसम में पहन सकती हैं और अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं।
बेल स्लीव्स डिजाइन
इस तरह का डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश नजर आता है। ऐसा डिजाइन आप अपने हिसाब से अपनी फिटिंग को ध्यान में रखकर करवा सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह का डिजाइन साटिन के कपड़े से भी बनवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आप फ्यूजन वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं। (लेटेस्ट साड़ी डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें :Old Saree Reuse: मम्मी की पुरानी साड़ी से बनाई जा सकती हैं ये क्लासी कुर्तियां, जानिए कैसे
रफल डिजाइन
आजकल इस तरह का डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहा है। इसमें आपको कई और भी तरह के डिजाइन और पैटर्न सोशल मीडिया तथा मार्केट में नजर आ ही जाएंगे। आप ऐसा ब्लाउज रफल साड़ी तथा लहंगा स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ये डिजाइन रफल साड़ी के साथ ही कैरी किया जाता है।
कट स्लीव्स डिजाइन
इस तरह की स्लीव्स बेहद क्लासी नजर आ रही हैं। आप ऐसा डिजाइन सिंपल सूट पर भी बनवा सकती हैं। इसमें आपको अन्य कई तरह के और भी डिजाइन देखने को नजर आएंगे। इसके लिए आप साटन से लेकर शिफॉन तक के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Latest Blouse Designs : दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन
पफी शोल्डर डिजाइन
इस तरह का डिजाइन काफी मॉडर्न नजर आता है। इसमें बनाया गया ये चूड़ीदार डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। अप ऐसा डिजाइन साटन की साड़ी के साथ कैरी करें। चूड़ीदार डिजाइन में आपको कई तरह की वैरायटी इंटरनेट पर देखने को मिल जाएगी।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों