Fashion Trend: ब्लाउज डिजाइन हर लड़की अपनी पसंद के हिसाब से पहनना पसंद करती है। किसी को फुल स्लीव्स स्टाइल ब्लाउज वियर करने पसंद होते हैं तो कोई अपने लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज चूज करती है। लेकिन जब भी आप ब्लाउज को चूज करें तो ध्यान रखें की आपके हाथ पतले हैं या मोटे। उसी के हिसाब से आप अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज बना सकती हैं। ऐसे में अगर आपकी बाजू पतली हैं तो इसके लिए आप यहां बताए गए ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इस लुक में आप परफेक्ट नजर आएगी।
फुल स्लीव्स हैवी वर्क ब्लाउज
आप अपनी साड़ी के साथ हैवी वर्क वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। ये भी पतली बाजू वाली लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपकी बाजू ज्यादा हाइलाइट नहीं होगी साथ ही आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगी। इसमें आप चाहे तो नेक को राउंड ले सकती हैं वरना डीप वी नेकलाइन के साथ भी आप इसे वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरीके के ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपकी बाजू पतली है तो आप सिर्फ सिंपल स्टाइल वाले ही ब्लाउज को वियर करें। इसके लिए आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज (यूनिक लुक के लिए ब्लाउज) को भी वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप आलिया भट्ट वाले ब्लाउज डिजाइन लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी। आप इसे रीक्रिएट करने के लिए आप चाहे तो ऑफ शोल्डर में डीप नेकलाइन चूज कर सकती हैं। पार्टी लुक के लिए ये परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें: Blouse Design: स्लिम दिखने के लिए साड़ी के साथ इन ब्लाउज डिजाइन को करें स्टाइल
स्वीटहार्ट नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
आपको ब्लाउज में आजकल काफी ट्रेंडी डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपकी बाजू पतली है तो इसके लिए आप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज (ट्रेंडी लुक के लिए ब्लाउज) को वियर कर सकती हैं। इसमें जो स्लीव्स हैं उन्हें हाफ रखा गया है। लेकिन थोड़ा पफी रखा गया है, ताकि पतली बाजू ज्यादा हाइलाइट न हो सके। इस तरीके के ब्लाुज को वियर करके आप खूबसूरत भी नजर आएगी, साथ ही सबसे सुंदर लगेंगी।
इसे भी पढ़ें: New Blouse Design 2023: ब्लाउज के ये डीप नेक डिजाइंस आपके साड़ी लुक को बनाएंगे खास
इस तरीके के ब्लाउज पतली बाजू वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं आप भी इन्हें वियर कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो और भी ट्रेंडी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- azafashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों