शिवरात्रि के दिन घर में है पूजा तो आउटफिट की ना ले टेंशन, सारा अली खान के लुक करें रीक्रिएट

शिवरात्रि के दिन अगर आपके घर पर भी अभिषेक या पूजा रखी गई हैं, तो आउटफिट को लेकर टेंशन ना लें। अब आप सारा अली खान के इन ट्रेंडिंग आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी।
image

अधिकतर लड़कियां अपने आउटफिट को लेकर काफी परेशान रहती है। कई बार वे फंक्शन के हिसाब से आउटफिट सेलेक्ट नहीं कर पाती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर आपके घर में शिवरात्रि की पूजा का आयोजन रखा गया है, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको सारा अली खान के कुछ ऐसे लुक्स बताएंगे, जिसे आप भी रीक्रिएट कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

सारा अली खान के लुक करेंरीक्रिएट

sara ali khan

सारा अली खान वैसे तो अपने हर आउटफिट में काफी खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनका ये ट्रेडिशनल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अगर आप भी इस साल शिवरात्रि की पूजा के लिए आउटफिट खोज रहीं हैं, तो उनका ये व्हाइट कुर्ता प्लाजो लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसा ट्रेडिशनल आउटफिट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएगा।

सारा की राजस्थानी ड्रेस

rajasthani dress

खुद की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप सारा अली खान के इस पिंक राजस्थानी ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग स्कर्ट के साथ फ्लोरल पेप्लम रैप टॉप में आप बला की खूबसूरत लगेंगी। इस आउटफिट के साथ आप मिनिमल मेकअप और अपनी पसंद की ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप अपनी पसंद की हेयर स्टाइल भी बनवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Celebrity Inspired Wedding Look:लहंगे और साड़ी से हो गई हैं बोर, तो इन एथनिक आउटफिट्स को करें ट्राई

ट्राई करें नारकली सेट

anarkali suit (2)

इस शिवरात्रि की पूजा को यादगार बनाने के लिए आप सारा अली खान के आइवरी और गोल्ड कलर के इस अनारकली सेट को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत और गॉर्जियस लगेंगी। घर में हो रही पूजा में आप इस ड्रेस को पहन कर अपने हसबैंड के साथ पूजा में बैठ सकती हैं। इस ड्रेस में आपको देख कर आपके हसबैंड भी हैरान हो जाएंगे और आपकी तारीफ करने लगेंगे। आप ओपन हेयर या फिर हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

येलो कुर्ता प्लाजो सेट

plazo kurta set

आप सारा अली खान के इस येलो कुर्ता प्लाजो सेट को भी शिवरात्रि के पूजन वाले दिन पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप सिल्वर कलर के झुमके कैरी कर सकती हैं। सारा के इस आउटफिट को आप टेलर से बनवा सकती हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इस ड्रेस को कंप्लीट करने के लिए आप लहरिया वाला येलो कलर का दुपट्टा शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:भाई के हल्दी फंक्शन में ब्यूटीफुल लुक के लिए वियर करें ये कुर्ता प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Sara Ali Khan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP