Celebrity Inspired Wedding Look:लहंगे और साड़ी से हो गई हैं बोर, तो इन एथनिक आउटफिट्स को करें ट्राई

सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड वेडिंग लुक्स में आप भी दिख सकती हैं सबसे अलग। इस लेख में हमने कुछ ऐसे ही लुक्‍स की चर्चा की है। अप भी इसे पढ़कर अपनी पसंद के लुक का चुनाव कर सकती हैं। 
image

हम सोशल मीडिया और इंटरनेट पर रोज ही सेलिब्रिटीज के नए-नए फैशनेबल और स्‍टाइलिश लुक देखते रहते हैं। वेडिंग सीजन चल रहा है और आपको भी कई वेडिंग पार्टीज में शामिल होने का न्‍योता आया होगा। ऐसे सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड वेडिंग लुक में खुद को संवारना चाहती हैं, तो हम कुछ नए और लेटेस्‍ट आउटफिट्स आइडिया आपको आज देंगी। यह लेख भी सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड वेडिंग लुक पर केंद्रित है, हम आपको आज पारंपरिक लहंगे और साड़ियों से हटकर नए और अनोखे एथनिक आउटफिट्स को ट्राई करने के टिप्‍स देंगे। यदि आप शादी या किसी वेडिंग फंक्शन में अपने लुक को ग्लैमरस और ट्रेंडी बनाना चाहती हैं, तो प्रियंका चोपड़ा, मनारा चोपड़ा और मिताली हांडा के लेख में दिखाए गए लुक्‍स से प्रेरणा लेकर अपने एथनिक स्टाइल को अपग्रेड कर सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा का स्लीवलेस कुर्ती और लहंगा लुक

Bollywood wedding outfit ideas

हालांकि अभी गर्मियों का मौसम नहीं आया है, मगर वेडिंग फैशन में हल्के और आरामदायक आउटफिट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। प्रियंका चोपड़ा का यह लुक बिल्कुल परफेक्ट उदाहरण है कि कैसे आप एक मिनिमल और एलिगेंट वेडिंग लुक अपना सकती हैं। उन्होंने अपने भाई की हल्‍दी सेरेमनी में स्ट्रैप वाली शॉर्ट कुर्ती के साथ एक घेरदार लहंगा कैरी किया था, जो न केवल क्लासी दिखता है, बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी है।

यह आउटफिट खासतौर पर डे वेडिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अगर आप हल्दी सेरेमनी, संगीत, या किसी अन्य फंक्शन में एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस तरह का आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इसे हल्दी सेरेमनी में पहना था, लेकिन आप इसे अपनी पसंद के अनुसार किसी अन्य शादी समारोह में भी कैरी कर सकती हैं। यदि आपको पीले रंग से परहेज है, तो आप इसमें पेस्टल शेड्स या लाइट कलर्स जैसे पीच, बेबी पिंक, मिंट ग्रीन आदि का चुनाव कर सकती हैं।

डिजाइन के मामले में, यदि आप हेवी एम्ब्रॉयडरी पसंद नहीं करतीं, तो आप हल्की जरी, स्टोन वर्क या मिरर वर्क का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ हल्की और सटल ज्वेलरी सबसे ज्यादा सूट करती है। आप पर्ल या डायमंड नेकलेस पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-वेडिंग फंक्शन में पाना चाहती हैं परफेक्ट ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये श्रग वाले लहंगे

मनारा चोपड़ा का डिजाइनर एथनिक ड्रेस लुक

3a8b8d4a9943a2db79e5b404de0afb883aeec

आजकल कस्टमाइज और पर्सनलाइज्ड आउटफिट्स काफी ट्रेंड में हैं। हर कोई अपने आउटफिट में कुछ यूनिक टच जोड़ना चाहता है, ताकि वह सबसे अलग दिखे। मनारा चोपड़ा का यह लुक इसी सोच को दर्शाता है। उन्होंने अपने कजिन भाई के वेडिंग फंक्‍शन में एक डार्क कलर की डिजाइनर एथनिक ड्रेस पहनी थी, जिसमें पैच वर्क और बेहतरीन एम्ब्रॉयडरी थी। अगर आप किसी खास फंक्शन के लिए इस तरह का लुक अपनाना चाहती हैं, तो इसे किसी अच्छे डिजाइनर से कस्टमाइज करवा सकती हैं।

इस आउटफिट की सबसे खास बात इसकी अनोखी नेकलाइन है। यदि आप एक आकर्षक नेकलाइन वाली ड्रेस पहनती हैं, तो आपको अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल एक स्टेटमेंट इयररिंग ही आपके लुक को कम्प्लीट कर सकती है। ऐसे आउटफिट्स में हेयरस्टाइल की भी अहम होती है। आप स्लीक बन, वेवी हेयर या सॉफ्ट कर्ल्स में से कोई भी हेयरस्टाइल चुन सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी ग्लैमरस लगेगा।

मिताली हांडा का ग्लैमरस एथनिक टॉप और स्कर्ट लुक

Indian wedding fashion trends

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स में थोड़ा ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं, तो मिताली हांडा का यह लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। मिताली हांडा मनारा चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं। बी-टाउन से कोसो दूरी बनने के बाद भी उनके स्‍टाइल और फैशन सेंस के चर्चे हमेशा ही होते रहते हैं। एक वेडिंग फंक्‍शन में शामिल होने के लिए उन्होंने एथनिक टच वाले स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ एक खूबसूरत स्कर्ट कैरी की थी, जिससे उनका लुक बेहद स्टनिंग लग रहा था। यह आउटफिट उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो वेडिंग लुक में वेस्टर्न और ट्रेडिशन का मिक्स चाहती हैं।

इस तरह के आउटफिट्स के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करना एक शानदार विकल्प हो सकता है। यदि आप बहुत ज्यादा एक्सेसरीज नहीं पहनना चाहतीं, तो एक स्टेटमेंट नेकपीस या ईयररिंग्स ही आपके लुक को कम्प्लीट करने के लिए काफी होंगे।

अगर आप वेडिंग फंक्शन में लहंगे और साड़ी से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो प्रियंका चोपड़ा, मनारा चोपड़ा और मिताली हांडा इंस्पायर्ड लुक्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। हल्के, कस्टमाइज्ड और फ्यूजन स्टाइल आउटफिट्स आपको न केवल आराम देंगे, बल्कि एक ग्लैमरस अपील भी देंगे।

इस तरह की ड्रेस के साथ आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती। यदि आप ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो स्टाइलिश बेल्ट या कमरबंद का उपयोग कर सकती हैं। यह न केवल आपके लुक को अलग बनाएगा, बल्कि आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल अपील भी देगा।

इसे जरूर पढ़ें-प्री-वेडिंग फंक्शन में आपके लाजवाब लुक की सब करेंगे तारीफ जब स्टाइल करेंगी ये टॉप और स्कर्ट, देखे लेटेस्ट डिजाइंस

प्रियंका चोपड़ा का ऑफ-शोल्डर एथनिक गाउन लुक

stylish wedding dresses

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं, और उनका फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है। वह न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स में ग्लैमरस लगती हैं, बल्कि एथनिक वियर में भी उनकी स्टाइलिंग हमेशा शानदार होती है।

अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में सबसे अलग और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो प्रियंका चोपड़ा का यह ऑफ-शोल्डर कॉर्सेट स्टाइल गाउन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का गाउन आपको एक एलिगेंट और रॉयल अपील देगा। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट चॉइस है, जो ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न टच जोड़ना चाहती हैं।

इस गाउन के साथ आप हैवी चोकर सेट पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी रिच और ग्रेसफुल लगेगा। इसके अलावा, यदि आप चाहें, तो लाइटवेट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं, जिससे आपका आउटफिट अधिक एथनिक टच में दिखेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP