फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने ब्राइडल फैशन का ट्रेंड बदल दिया है। रेड या पिंक लहंगा पहनने वाली दुल्हन अब सब्यासाची का लाइम ग्रीन लहंगा पहनना पसंद कर रही हैं। शादी किसी भी लड़की के लिए बहुत की खास मौका होता है और सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में अगर आप भी कॉमन ब्राइड से हटकर नज़र आना चाहती हैं तो आप फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के फैशन ट्रेंड को फोलो कर सकती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो दीपिका पादुकोण से लेकर बिपाशा बासू, असिन, प्रियंका चोपड़ा तक हर बड़ी हीरोइन ने अपनी शादी पर फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का ब्राइडल लहंगा ही पहना था। अगर आपको याद हो तो साल 2017 में अनुष्का शर्मा ने जब बल्श पिंक कलर का लहंगा पहनकर शादी के फेरे लिए थे उसके बाद लहंगे का ये रंग काफी पॉपुलर हुआ था। उसके बाद बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट जब से सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर लाइम ग्रीन कलर का लहंगा पहनकर पहुंची तब से ये रंग भी इस कदर लाइम लाइट में आया कि उसके बाद दुल्हन बनीं कई लड़कियों ने अपनी शादी के खास मौके पर लाइम ग्रीन कलर का ब्राइडल लहंगा ही पहना।
जब आलिया भट्ट से इन्सपायर हुईं ये रियल ब्राइड्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर फिल्म ब्रह्मास्त्र की हीरोइन आलिया भट्ट फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का लाइम ग्रीन कलर का लहंगा पहनकर पहुंची थी। इस लहंगे के साथ आलिया ने चोकर नेकलेस और मांग टीका ही पहना था। उनका ये लहंगा लुक इतना पॉपुलर हुआ की फिर हर मॉर्डन दुल्हन की पहली पसंद बन गया। आइए आपको बताते हैं कि असल में जिन लड़कियों ने अपनी शादी पर लाइम ग्रीन लहंगा पहना।
इसे जरुर पढ़ें-सब्यासाची मुखर्जी के ब्राइडल लहंगे से जुड़े होते हैं हर दुल्हन के खास इमोशन
रियल ब्राइड- प्रेक्षा
Image Courtesy: The Lumiere Project
प्रेक्षा खन्ना ने अपनी शादी की मेहंदी सेरेमनी पर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लाइम ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। उन्हें इस लहंगे में मनीषा वर्मा ने स्टाइल किया। प्रेक्षा खन्ना ने इस लहंगे के साथ फिरोज़ा इनेमल्ड ज्वेलरी कैरी की थी। चोकर नेकलेस, रानी हार और कानों में बड़े-बड़े झुमके उनके इस लुक को रॉयल बना रहे थे। प्रेक्षा के मेकअप और हेयरस्टाइल की बात करें तो वो भी इस लहंगे के साथ परफेक्ट किया गया था। प्रेक्षा का मेकअप मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शाहिद नार ने किया था। लहंगे के रंग के हिसाब से उन्होने प्रेक्षा को नेचूरल मेकअप लुक दिया और रोज़ पिंक कलर की लिपस्टिक और सोफ्ट सम्ज़्ड आई मेकअप दिया। प्रेक्षा के हेयरस्टाइल की बात करें तो पीछे ये उनका हेयरस्टाइल क्लीन लुक दे रहा था लेकिन माथे से उन्होंने बालों को लूज़ रखा था जो उन्हें ट्रेडिशनल ब्राइड से अलग और कूल लुक दे रहा था।
इसे जरुर पढ़ें-इन एक्ट्रेस पर लगा महंगे फैशन डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट कपड़े पहनने का आरोप
रियल ब्राइड- अदिति कॉल
अदिति कॉल कश्मीरी हैं और जब वो दुल्हन बनीं तो उन्होंने अपनी सहेलियों को रेड कलर पहनने के लिए कहा और खुद दुल्हन होते हुए भी वो ब्राइडल रेड में नहीं बल्कि लाइम ग्रीन लहंगे में नज़र आयी। सब्यसाची मुखर्जी के सिग्नेचर लहंगा लुक में अदिति कॉल बेहद खूबसूरत दुल्हन दिख रही थी। अदिति कॉल ने भी नेचुरल मेकअप लुक रखा। बीच की मांग निकालकर अदिति ने जूड़े वाला हेयरस्टाइल बनाया और उस पर फूलों का गजरा भी लगाया। ब्राइडल लहंगे का रंग की हटकर नहीं था बल्कि इस मॉर्डन ब्राइड की ब्राइडल ज्वेलरी भी काफी खूबसूरत थी।
इसे जरुर पढ़ें-सब्यसाची ने किया इंकार, उन्होंने नहीं किया दीपिका पादुकोण का ये ब्राइडल लुक तैयार
रियल ब्राइड- सुमन
दुल्हन बनीं सुमन ने तो आलिया भट्ट का ना सिर्फ लहंगा बल्कि हेयरस्टाइल तक सब कॉपी कर लिया था। इतना ही नहीं सुमन की मेहंदी के डिज़ाइन की बात करें तो उन्होंने नेहा धूपिया ने जैसी ब्राइडल मेहंदी का डिज़ाइन लगाया था। सुमन का मांग टीका भी आलिया भट्ट के मांग टीका से मिलता जुलता ही था। उन्होंने ब्राइडल लुक को मिनिमम मेकअप और लाइट कुंदन की ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया। उनका ये वेडिंग लुक उन्हें एलीगेंट और रॉयल ब्राइड लुक दे रहा था। ब्राइडल दुपट्टे को सुमन ने सिर पर ओढ़ा ही था लेकिन उसके एक किनारे को अपनी कलाई पर रोल किया था जिससे उन्हें इसे कैरी करने में भी दिक्कत नहीं हो रही थी।
तो बॉलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण की तरह आपकी भी अगर शादी होने वाली है तो आप ट्रेडिशनल लुक में कैसे मॉर्डन ब्राइड बन सकती हैं ये फैशन टिप्स आप इन सभी रियल ब्राइड्स के लुक से जरुर ले सकती हैं। इन्होंने अपनी शादी के खास मौके पर ब्राइडल रेड नहीं बल्कि फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लाइम ग्रीन कलर का ब्राइडल लहंगा पहनकर उसे एलीगेंट और रॉयल बनाया था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों