फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने मिस यूनिवर्स 2018 का ताज जीतकर इतिहास में अपना नाम रचा। कैटरिओना ने शायद ही कभी ये सोचा होगा कि कोई फेमस फैशन डिज़ाइनर उनके साथ इतना बड़ा धोखा भी कर सकता है। शेरी हिल अमेरिकन फैशन डिज़ाइनर हैं। इनके आउटफिट हॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स जैसेसेलिना गोमेज़, कैरी अंडरवुड भी पहनते हैं। 70 साल की शेली हिल साल 2014 में मोस्ट सर्च डिज़ाइनर ऑन गूगल भी रह चुकी हैं। यानि अमेरिका की इतनी बड़ी डिज़ाइनर भी नकल करती हैं इस बात के लिए उन्हें अब ट्रोल किया जा रहा है।
Image Courtesy:Catriona Gray/Instagram
दरअसल में मौका था न्यूयॉर्क में शेरी हिल के फॉल 2019 शो का, जिसे अटेंड करने के लिए मिस यूनिवर्स 2018 कैटरिओना ग्रे पहुंची थी। लेकिन कैटरिओना जिस खूबसूरत अमेरिकन फैशन डिज़ाइनर शेरी हिल की आउटफिट में नज़र आयी दरअसल में वो इंडियन फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के साल 2016 के फिरदौस कुटीर के कलेक्शन की नकल थी।
इसे जरुर पढ़ें-Going For Engagement Makeup? Take Cues From Bride-To-Be Shloka Mehta
कैटरिओना ने जैसे ही अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। कैरिओना ग्रे ने शॉर्ट स्लिट स्कर्ट के साथ फ्लोर लेंथ फ्रंट ओपन स्लिट जैकेट पहनी थी। ये वैलेवेट की जैकेट सब्यासाची की डिज़ाइनर आउटफिट की कॉपी थी। ना सिर्फ कलर बल्कि इसकी एम्ब्रॉयडरी तक सब हू-ब-हू कॉपी किया गया था।
इंस्ताग्राम पर कैटरिओना की इस ड्रेस को एक लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही हैं। कैटरिओना फिलीपिंस से हैं और उनकी खूबसूरती का दीवाना तो अब ब्रह्माण हैं। शेरी हिल की ड्रेस पहनना बेहद प्राउड की बात होती है लेकिन शेरी हिल जैसी फैशन डिज़ाइनर ऐसा करेंगी इसकी उम्मीद तो शायर कैटरिओना ने सपने में भी नहीं की होगी।
वैसे विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी सेलिब्रिटी मशहूर फैशन डिज़ाइनर की कॉपी ड्रेस पहनते हैं। फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के डिज़ाइन की नकल करने का ब्लेम भले ही इस वक्त शेरी हिल पर लग रहा हो लेकिन दीपिका पादुकोण की साउथ इंडियन वेडिंग साड़ी का क्रेडिट लेने का ब्लेम भी सब्यासाची कुछ समय पहले ही झेल चुके हैं जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर सफाई भी देनी पड़ी थी। अब ऐसे में शेरी हिल क्या सब्यासाची की ड्रेस को नकल करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ सफाई देंगी इसका इंतज़ार रहेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों