बॉलीवुड में वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में बात चाहे कैटरीना कैफ की हो या फिर पत्रलेखा की, सबके वेडिंग ऑउटफिट से लेकर उनकी ज्वेलरी तक सब मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन किया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं। दरअसल, एक बार फिर से ट्रडिशनल इंडियन ऑउटफिट्स और ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है, जिसकी वजह से सेलेब्स भी चोकर सेट्स की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इसका मेन कारण ये भी है कि चोकर सेट्स कभी आपको निराश नहीं करते क्योंकि हर एक ट्रडिशनल ड्रेस के साथ ये आपको डीसेंट लुक देते हैं। तो फिर देर किस बात की आप भी सब्यसाची मुखर्जी से चोकर सेट्स के लिए इंस्पिरेशन लें और अपने लिए बेस्ट डिज़ाइन चुनें।
अगर आप भारी-भरकम ज्वेलरी के साथ किसी फंक्शन के लिए डीसेंट लुक चाह रही हैं तो मल्टीकलर स्टोन वाला चोकर सेट एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है। सब्यसाची ने अपने इस चोकर में 18 कैरेट गोल्ड के अलावा फ़िरोज़ा, गुलाबी और पीले नीलम, पन्ना जैसे स्टोन मोतियों के साथ डिज़ाइन किये हैं, जो ट्रडिशनल ड्रेस के साथ बहुत अच्छे से जायेंगे।
अगर आपको मोती का सेट पहनने का शौक है तो आप सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन में से 18 कैरेट गोल्ड के साथ ब्रिलियंट कट और म्यूचल कट डायमंड, गुलाबी नीलम और मोतियों वाले चोकर सेट को अपनी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यही नहीं, अगर इस चोकर के साथ आप रोस कट और ब्रिलियंट कट डायमंड के इयरिंग्स कैरी करेंगी तो आपका ओवरऑल लुक शानदार लगेगा।
इसे भी पढ़ें:चोकर से लेकर रानी हार तक, ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत necklaces
रोस कट, ब्रिलियंट कट डायमंड और पन्ना वाला चोकर सेट भी किसी डिज़ाइन से कम नहीं है। पन्ना का शौक रखने वाली महिलायें इसे अपने किसी भी खास फंक्शन के लिए बेजिझक चुन सकती हैं। यह चोकर सेट 18 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें:सब्यासाची मुखर्जी के ब्राइडल लहंगे से जुड़े होते हैं हर दुल्हन के खास इमोशन
View this post on Instagram
अगर आपको अनकट डायमंड, पन्ना, रूबी और मोतियों का चोकर सेट पसंद है तो ये नेकलेस आपकी ट्रडिशनल लुक को और निखारने का काम करेगा। सब्यसाची ज्वेलरी के इस नेकपीस को 22 कैरेट गोल्ड के साथ बनाया गया है।
उम्मीद है कि आपको इसमें कोई न कोई चोकर सेट का डिज़ाइन पसंद आया होगा। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, हमें इसके बारे में बताना ना भूलें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।