Saree For 45 Plus: 45 के बाद भी दिखना है जवां और खूबसूरत तो अनुपमा के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई

साड़ी को ड्रेप करने के लिए आप बॉडी शेप को जरूर समझ लें और इसके बाद ही इसे स्टाइल करें।

 
rupali ganguly actress saree looks for  plus women

एक उम्र के बाद हम अपने लिए साड़ी के डिजाइन चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचते रह जाते हैं कि यह लुक हम पर जचेगा या नहीं। हालांकि, साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। आजकल सेलेब्रिटी लुक्स को काफी ज्यादा री-क्रिएट करवाया जाने लगा है।

सेलेब्रिटी की बात करें तो आजकल टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली यानी अनुपमा के साड़ी लुक्स को री-क्रिएट करना काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं रुपाली गांगुली यानी अनुपमा के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिन्हें आप 45 की उम्र के बाद पहनकर जवां और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

सिल्क साड़ी डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सिल्क साड़ी का ट्रेंड एवरग्रीन रहता है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को डिजाइनर ब्रांड डेट दी रैंप ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप ग्रीन कलर या पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:45 की उम्र में दिखना है स्टाइलिश तो साड़ी के इन डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामि

कलरफुल साड़ी डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

गर्मी के मौसम के लिए इस तरह का सिंपल लुक बेस्ट रहेगा। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मासूमि मेवावाला ने डिजाइन किया है। इस तरह की स्टाइलिश साड़ी आपको लगभग 1,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Belly Fat: पेट की चर्बी को छिपाने में मदद करेंगे ये फैशन हैक्स

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

border work saree

हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी आजकल काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर श्यामल भूमिका द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बालों के लिए हेयर बन बनाएं और गजरा लगायें।

अगर साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP