45 की उम्र में दिखना है स्टाइलिश तो साड़ी के इन डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार स्टाइलिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन को फॉलो करें।

 
saree designs for  plus

वेडिंग फंक्शन हो या कोई फॉर्मल इवेंट, लगभग हम सभी इन मौकों पर साड़ी का चलन एवरग्रीन रहता है। वैसे तो आजकल मार्केट में कई डिजाइंस की साड़ी मौजूद हैं, लेकिन अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हम बॉडी टाइप के साथ-साथ अपनी उम्र के हिसाब से भी पैटर्न को चुनते हैं।

साड़ी के डिजाइंस को चुनने के लिए हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ डिजाइंस जो खास 45 साल की उम्र में आप स्टाइल कर अपने लुक को बना सकती हैं पार्टी रेडी-

शिमर साड़ी डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Mohit Rai (@mohitrai)

ग्लैमरस लुक पाने के लिए इस तरह की शिमर साड़ी आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगी। इस खूबसूरत कॉकटेल पार्टी लुक साड़ी को डिजाइनर ब्रांड ITRH द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह के लुक वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें और बालों को स्लीक लुक दें।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट की तरह साड़ी को करना चाहती हैं स्टाइल तो इन टिप्स को करें फॉलो

फ्लोरल साड़ी डिजाइन

रोजाना से लेकर फॉर्मल वियर तक के लिए इस तरह की फ्लोरल साड़ी बेस्ट रहेगी। इस तरीके की मिलती-जुलती पैटर्न या प्रिंट वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए बेस्ट रहेंगी ये साड़ियां

ऑम्ब्रे साड़ी लुक

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

ऑम्ब्रे कलर कॉम्बिनेशन वाले साड़ी लुक्स आजकल काफी चलन में है। यह खूबसूरत साड़ी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप हैवी वर्क वाला या साटन का प्लेन ब्लाउज पहन सकती हैं।

अगर आपको 45 की उम्र में स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit: Instagram of celebrities/ kajol, mohit rai, yashrajfilms

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP