मंगलसूत्र को हिंदू रीति-रिवाज में बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मंगलसूत्र शादी के पवित्र बंधन को और भी मजबूत करता है। इसे शादीशुदा होने की निशानी भी माना गया है। मगर अब मंगलसूत्र केवल धागे में पिरोए गए काले मोतियों तक सीमित नहीं रहा है। इस पर भी फैशन का अलबेला रंग चढ़ चुका है। अब मंगलसूत्र में कई डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, अब तो मंगलसूत्र को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है।
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपनी पसंद के हिसाब से अपने मंगलसूत्र को डिजाइन करवाया है। किसी से अपने मंगलसूत्र को रशियों से जोड़ा है तो किसी ने अपने पति के नाम को मंगलसूत्र पर लिखवाया है। फैशन एवं ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची ने भी महिलाओं की बदलती पसंद और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए मंगलसूत्र की एक नई डिजाइन पेश की है, जो बेहद अलग और खूबसूरत है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सब्यसाची ने 'द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र' की तस्वीरें और उसके मेकिंग का वीडियो शेयर किया है। इतना ही नहीं, सब्यसाची ने यह भी बताया है कि 'द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र' इतना खास क्यों है।
इसे जरूर पढ़ें: दिशा वकानी से लेकर जेनिफर विंगेट तक, इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के मंगलसूत्र डिजाइन्स हैं बेहद दिलकशकैसा दिखता है 'द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र'
सिंगल सोने के तार की चेन में पिरोए गए काले और सोने के मोती इस मंगलसूत्र को ट्रडिशनल लुक देते हैं। वहीं मंगलसूत्र के पेंडेंट में टाइगर कें मुंह को बेहद खूबसूरती से उभारा गया है। गौरतलब है कि सब्यसाची के ब्रांड के लोगो पर भी टाइगर की छवि बनी हुई है। पेंडेंट पर बना टाइगर का चेहरा ही इसे खास बनाता है, वहीं मंगलसूत्र डिजाइन के नाम 'द रॉयल बंगाल' को भी सार्थक करता है। इतना ही नहीं, इस पेंडेंट को 3 लेयर में बनाया गया है, जिसे आप सब्यसाची द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में साफ देख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण के गले में मंगलसूत्र देख फैंस ने कहा भाभी जी, जानिए इस मंगलसूत्र की खासियत
View this post on Instagram
मंगलसूत्र में किया गया काम और कीमत
सब्यसाची के 'द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र' में क्या काम किया गया है, इसकी जानकारी भी सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने बताया है कि मंगलसूत्र को बनाने में ब्रिलियंट कट डायमंड्स, रोज कट डायमंड, जामबियन एमरल्ड और रूबीज का इस्तेमाल किया गया है। इन सभी को 18 कैरेट गोल्ड में सेट किया गया है। इतना ही नहीं, सब्यासाची ने इस मंगलसूत्र की कीमत 198500 रुपए बताई है। अगर आप सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए इस मंगलसूत्र को अपनी वेडिंग के लिए खरीदना चाहती हैं तो आपको सब्यसाची के फ्लैगशिप स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर देकर ही यह मिल सकता है।
वहीं आप इस मंगलसूत्र से मिलता-जुलता मंगलसूत्र किसी अच्छे लोकल ज्वेलरी डिजाइनर से रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। आप चाहें तो टाइगर के फेस के अलावा भी मंगलसूत्र को अपने हिसाब से पर्सनलाइज्ड करवा सकती हैं।(सब्यासाची की 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स)
अगर आप यूनीक लुक वाले मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो सब्यासाची का यह खूबसूरत मंगलसूत्र डिजाइन आप की इस तलाश को पूरा कर सकता है। आप और भी मंगलसूत्र के यूनीक और खूबसूरत डिजाइन इस लिंक पर क्लिक करके देख सकती हैं।
फैशन से जुड़ी और भी रोचक जानकारियां पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी और खुद को रखें अपटूडेट।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों