Rose Day Special Jewellery: आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

 वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आपकी कोई तैयारी रह गई है, तो इसके लिए आप सबसे पहले उन चीजों की शॉपिंग करें। जिसे स्टाइल करके आपका लुक कंप्लीट हो सके
image

फैशन ट्रेंड अक्सर इवेंट के हिसाब से चेंज होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हम सभी तरीके से अपने लुक को क्रिएट कर पाते हैं। इस बार रोज डे को सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए आप अलग डिजाइन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी से आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको अलग डिजाइन कलेक्शन अपनी वॉर्डरोब में ऐड कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की डिजाइन वाली ज्वेलरी आप वियर कर सकती हैं।

रोज फ्लावर डिजाइन वाला पेंडेंट सेट

Rose flower pendent set

आप रोज डे के खास मौके पर आप आउटफिट के साथ रोज फ्लावर डिजाइन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी में आपको रोज फ्लावर वाला पेंडेंट सेट मिल जाएगा। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें आप अलग-अलग कलर और डिजाइन मिल जाएंगे। साथ ही, ये आपको सिर्फ 100 से 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

हार्ट डिजाइन वाला ब्रेसलेट

Bracelet dessigns

आप अपने हाथों में हार्ट डिजाइन वाले ब्रेसलेट को रोज डे के आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें आपको एक लॉक पर हार्ट वाला डिजाइन मिलेगा। एक तरफ स्टोन डिजाइन मिलेगा। इससे ब्रेसलेट अच्छा लगेगा। साथ ही, इस आप दोबारा किसी और आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इससे आपके हाथों की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी। इस तरह के ब्रेसलेट आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: क्लासी लुक के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट रिंग डिजाइन

रिंग करें वियर

Ring

आप रोज डे मौके पर रिंग को अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की रिंग में आप नाम का अक्षर वाले रिंग को वियर कर सकती हैं। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक ज्वेलरी मिल जाएगी। इस तरह के रिंग डिजाइन आप मार्केट से आप 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे स्टोन वाले टो रिंग डिजाइन

रोज डे के मौके पर आप इस तरह की ज्वेलरी को आप वियर कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी से आपके लुक में चार चांद लगा देगी। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिल जाएगा। जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP