जब भी अच्छा लगने की बात आती है, तो हमारे दिमाग में कपड़े और ज्वेलरी आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े अच्छे होंगे तो हम सुंदर नजर आएंगे। साथ में ज्वेलरी पहनने के बाद लुक और भी अच्छा लगता है। लेकिन खाली हाथ कई बार अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में आप रिंग को वियर कर सकती हैं। आपकी उंगली छोटी है, तो आप अपने हाथों में पहनने के लिए सिंपल लेकिन अलग दिखने वाली रिंग को स्टाइल कर सकती हैं। रिंग को पहनकर आपके हाथ अच्छे लगेंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की रिंग को वियर कर सकती हैं।
हार्ट डिजाइन वाली रिंग
आप अपने हाथों में पहनने के लिए हार्ट डिजाइन वाली रिंग को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें किसी तरह का कोई डिजाइन नहीं मिलेगा। आपको इसमें सिंपल डिजाइन मिलेगा। इससे रिंग पहनने के बाद अच्छा लगेगा। इसे आप रोजाना भी पहनने के लिए ले सकती हैं। मार्केट में आप इसे आर्टिफिशियल रिंग में खरीद सकती हैं। यह आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएगी।
वॉच डिजाइन वाली रिंग
आप छोटी उंगली में पहनने के लिए वॉच डिजाइन वाली रिंग को खरीदकर वियर कर सकती हैं। इस तरह रिंग में आपको वॉच वाला डिजाइन मिलेगा। इससे आपको हाथ में वॉच पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें टाइम भी देखा जा सकेगा। इस तरह की रिंग डिजाइन आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसे आप मार्केट से 1,000 से 3,000 रुपये में खरीदकर पहन पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: Ring Designs: लंबी उंगलियों में स्टाइल करें ये रिंग, हाथ दिखेंगे सुंदर
स्टोन वर्क वाली रिंग
उंगलियों को सुंदर दिखाने के लिए आप स्टोन वर्क वाली रिंग को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे उंगली की रौनक बढ़ जाती है। इसे छोटे स्टोन वर्क में खरीदें। तभी यह आपके हाथ में अच्छी लगेगी। इसे आप आर्टिफिशियल के साथ-साथ ओरिजनल डिजाइन में ले सकती हैं। दोनों ही तरह यह आपको अच्छी लगेगी।
इस बार अपनी छोटी उंगलियों को सुंदर दिखाना है, तो ऐसे में आप इन रिंग को वियर करें। इससे आपके हाथ अच्छा लगेगा। इस तरह के डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Oxidised Ring Designs: एथनिक आउटफिट के साथ पहनें ये ऑक्सीडाइज्ड रिंग्स, हाथ नजर आएंगे खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra, Voylla, MYKI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों