हर दिन फैशन का ट्रेंड बदलता रहता है। कपड़ों के फैब्रिक से लेकर डिजाइन और कलर पैटर्न हर दिन अपडेट होते रहते हैं। ऐसे में हम पुराने कपड़ों को ऐसे ही पड़े रहने देते हैं। कुछ लोग पुरानी साड़ियों को किसी को या तो दे देते हैं या फिर उससे बर्तन खरीद लेते हैं। इसके अलावा हम घर की कुछ चीजें भी बना लेते हैं। दरअसल, यह ओल्ड फैशन साड़ियां पहनने के काम नहीं आती हैं और इनका फैब्रिक भी समय के साथ बेकार होने लगता है। ऐसे में हम यदि इनका कुछ रियूज कर लें तो पैसा वसूल हो जाता है। साथ ही, हमारे लुक में भी कुछ नयापन देखने को मिलता है।
यदि आपके पास भी कुछ ऐसी ही पुरानी साड़ियों का कलेक्शन रखा है। जिसको आपकी दादी, नानी या मम्मी यूज नहीं कर रही हैं, तो उनसे अपने लिए टेलर के पास जाकर बढ़िया से अनारकली सूट स्टीच करवा सकती हैं। यकीनन इन सूट को आप किसी भी छोटे फंक्शन में कैरी कर सकेंगी। बस आपको इन्हें कुछ स्टाइलिश तरीके से सिलवाना होगा। जब आप इन सलवार-सूट को पहनेंगी तो आपके लुक को देखकर कोई भी इस बात को नहीं कहेगा कि ये आपने पुरानी साड़ी में से बनवाएं हैं। आप नीचे दिखाए गए इन सूट से आइडिया ले सकती हैं।
सिल्क साड़ी सूट
View this post on Instagram
पहले के समय में ऐसी जरी बॉर्डर और पल्लू वाली प्लेन साड़ियां खूब फैशन में चला करती थीं। ऐसे में आपकी मम्मी या दाढ़ी के पास इस तरह की साड़ियां जरूर होंगी। आप इन सिल्क साड़ी में से सोनाली बेंद्रे के जैसा कलीदार अनारकली सूट बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह आप इसे अंगरखा स्टाइल में स्टिच करा सकती हैं। फ्रंट में जरी वर्क के पैच लगवाएं। साथ ही पल्लू से आप दुपट्टा निकलवा सकती हैं। ऐसे में आपका शानदार अनारकली सूट साड़ी में से बनकर तैयार है। इसके साथ आप गोल्डन एक्सेसरीज, हाफ हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Anarkali Suit Designs : रॉयल लुक के लिए बेस्ट है ये चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट, देखें डिजाइंस
जरी वर्क बनारसी साड़ी
पहले जे जमाने में जरी और रियल वर्क की बनारसी साड़ियां खूब पहनी जाती थीं। यदि आपकी मम्मी के पास भी ऐसी कोई हैवी बनारसी साड़ी हो तो आप उसमें से सोनम कपूर के जैसा रॉयल अनारकली सूट सिलवा सकती हैं। इसके साथ चूड़ीदार पजामी पेयर करें। साथ ही आप इस सूट के बॉर्डर पर कोई भी सिक्विन वर्क वाली कंट्रास्ट कलर की लेस लेकर लगवा सकती हैं। आप चाहे तो इस सूट के लिए एक्ट्रेस की तरह कंट्रास्ट कलर का बनारसी दुपट्टा खरीद सकती हैं।
मिरर वर्क प्लेन साड़ी
आप मिरर वर्क साड़ी में से सोनाक्षी सिन्हा के जैसा खूबसूरत अनारकली सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप प्लेन पेंट और शिफॉन या नेट का दुपट्टा कैरी कर अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं। आप दुप्पट्टे के किनारों पर मिरर वर्क लेस लेकर उसको सूट की मैचिंग का बना सकती हैं। साथ में सूट की नेक पर गोल्डन लेस से लुक को और ज्यादा इन्हेंस कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन झुमकी हाथों में चूड़ियां कैरी करें। मैरिड गर्ल्स इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: पार्टी हो या पूजा हर ओकेजन पर जचेंगे ये डिजाइनर अनारकली सूट, लोग भी कहेंगे तेनु सूट सूट करदा!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Sonakshi Sinha/sonam Kapoor/hina khan/sonali bendre
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों