बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल और फैशनेबल लुक्स के लिए जानी जाती हैं। अगर रानी मुखर्जी की बात करें तो रानी मुखर्जी आज भी अपने स्टाइल को मेंटेन करने पर काफी गौर करती हैं। रानी मुखर्जी का एक नया एयरपोर्ट लुक इन दिनों वायरल हो रहा है। अगर आपको इस ड्रेस की कीमत पता चले तो आप हैरान रह जाएंगी, क्योंकि Gucci के इस ड्रेस की कीमत लाख से ऊपर है। तो आइए जानते हैं रानी मुखर्जी के इस खास लुक के बारे में-
रानी मुखर्जी एयरपोर्ट पर कंफर्टेबल और कैजुअल ड्रेस में नजर आईं। रानी मुखर्जी का यह स्पोर्टी लुक देखने में बहुत सामान्य लग रहा था, लेकिन जब इसकी कीमत पता चली तो हैरानी और भी ज्यादा बढ़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानी मुखर्जी ने जो व्हाइट कलर की Gucci की टी-शर्ट पहनी है, वह ₹45 हजार की है। और इस टी-शर्ट के साथ उन्होंने जो ट्राउजर और शूज पहने हैं, उनकी कीमत भी अच्छी खासी है। रानी मुखर्जी की ड्रेस के साथ उनकी एक्सेसरीज की कीमत कुल मिलाकर लगभग ₹4 लाख थी।
इसे जरूर पढ़ें: कटरीना कैफ की साड़ी और प्रियंका चोपड़ा की ऑफ व्हाईट मिनी ड्रेस, ये हैं Best Dress Of The Week
रानी मुखर्जी का ट्राउजर 1,36,234 रुपये का है। रानी के शूज भी इनकी ड्रेस के अनुसार काफी महंगे निकले। व्हाइट कलर के इन शूज की कीमत ₹61,236 रुपये है। इन ड्रेस के साथ रानी मुखर्जी ने जो टोटे बैग कैरी किया था, उसकी कीमत ₹1,58,250 के करीब है। रानी मुखर्जी का यह ड्रेस सादगी से भरा है और इसके साथ उन्होंने मेकअप भी नहीं किया था। हालांकि रानी मुखर्जी इस ड्रेस में काफी रिलैक्स नजर आ रही थीं, लेकिन उनका यह ड्रेस बहुत अपीलिंग नहीं लग रहा था। ₹4 लाख में बड़े-बड़े ब्रांड्स की एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और खूबसूरत ड्रेसेस खरीदी जा सकती हैं। जाहिर सी बात है रानी मुखर्जी का यह लुक ओवर प्राइज्ड था और बहुत इंप्रेसिव भी नहीं था। इतनी कीमत में फैशनपरस्त महिलाएं अपना पूरा वार्ड्रोब बदल सकती हैं और कम से कम 10 दिलकश ड्रेसेस आराम से खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:90s की बॉलीवुड की टॉप हिरोइन्स का फैशन ट्रेंड फिर से लौट रहा है, जानें क्या था खास
रानी मुखर्जी ने अपने इस एयरपोर्ट लुक के लिए जितनी रकम खर्च की, उतने में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने खरीदी थीं अपनी वेडिंग ड्रेस। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उर्मिला मातोंडकर, बिपाशा बसु, दिया मिर्जा और एशा देओल ने लगभग इतनी ही कीमत में अपनी शादी की ड्रेसेस डिजाइन कराई थीं।
उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। 4.50 लाख के लहंगे के साथ उर्मिला मातोंडकर ने सोने और कुंदन की ज्वैलरी पहनी थी और इससे उनका लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा था।
बिपाशा बसु ने पहना था ₹4 लाख का लहंगा
बेहद खूबसूरत और आकर्षक एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी शादी में लाल और सुनहरे रंग का सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। इस लहंगे की कीमत 4 लाख थी। इसके साथ बिपाशा ने जयपुर ज्वेल्स की हैवी कुंदन पहनी थी और यह उनके ड्रेस को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रही थी।
दिया मिर्जा पहना था ₹3 लाख का डिजाइनर ड्रेस
दिया मिर्जा ने अपनी शादी में रितु कुमार का डिजाइन किया हुआ एंब्रॉएड्री वाला ड्रेस पहना था। यह ड्रेस डिजाइन और कढ़ाई के मामले में काफी अलग था। दिया ने अपने इस लुक में क्रीम कलर की कुर्ती के साथ रेशमी पायजामा पहना था। यह ड्रेस हैदराबादी कल्चर को दर्शता है। उनकी इस ड्रेस की कीमत लगभग 3 लाख थी।
एशा देओल की वेडिंग ड्रेस की कीमत थी ₹3 लाख
एशा देओल ने अपनी शादी में नीदर लुल्ला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। ऐशा की यह लाल साड़ी सोने की जड़ी से बनी थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने सोना, पन्ना और हीरे की ज्वैलरी पहनी थी। इस डिजाइनर ड्रेस की कीमत भी 3 लाख रुपये थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों