रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को ग्रैंड शादी की थी। उनकी इस शादी को अटेंड करने के लिए काफी सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी गोवा पहुंचे। किसी ने उनके आनंद कारज को अटेंड किया तो कोई सिंधी रीति-रिवाजों हुई शादी को देखने के लिए वहां रुका। उनकी शादी के बाद हर किसी को उनके लुक्स को लेकर एक्साइटेड था। हर कोई सोशल मीडिया पर इनके लुक्स को सर्च कर रहा था। सबसे पहला उनका जो लुक सामने आया वो सिंधी रीति रिवाजों से हुई के बाद आया। जिसमें रकुल और जैकी भगनानी दोनों की सुंदर दिख रहे थे। वहीं अब इनकी पहली शादी यानि आनंद कारज का लुक भी सामने आ गया है। जिसमें भी वो काफी सुंदर लग रही हैं।
आनंद कारज में पहना लहंगा
आनंद कारज के लिए दोनों ने एक ही कलर के ड्रेस को वियर किया है। इसमें जो रकुल ने लहंगा पहना है उसको आइवरी और गोल्ड एमब्राइडरी के साथ तैयार किया है। इसे फेमस फैशन डिजाइनर Tarun Tahiliani द्वारा डिजाइन किया गया है। इसमें हाथीदांत के वर्क को किया गया है। आपको बता दें कि इसमें जो काम हुआ है उसमें थ्रेड वर्क और जरी दोनों को साथ में किया है। पूरे लहंगे में मिरर वर्क से फूलों के डिजाइन को क्रिएट किया गया है। इसके साथ मैचिंग आइवरी रंग के हैवी दुपट्टे को भी मिरर वर्क गोटे और पर्ल के साथ तैयार किया है, जिसकी वजह से ये लहंगा और ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।
लहंगा का ब्लाउज
इसके साथ पहनने के लिए जो ब्लाउज तैयार किया गया है। उसके ऊपर भी हाथीदांत और मिरर वर्क को किया गया है। इसकी जो स्लीव्स को तैयार किया गया है उसका डिजाइन पफ स्टाइल में रखा गया है और नेक को भी डीप रखते हुए डायमंड शेप में तैयार किया गया है जो लहंगे के साथ काफी अच्छा लग रहा है। इसमें छोटे-छोटे पर्ल को भी बाजू और ब्लाउज के नीचे की तरफ लगाया है, ताकि पूरा आउटफिट अच्छा लगे। (रकुल प्रीत के लुक्स)
इसे भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Wedding Look: शादी में दिखना चाहती हैं सिंपल और एलिगेंट तो रकुल प्रीत सिंह का ब्राइडल लुक करें रीक्रिएट
इन चीजों को किया स्टाइल
इस लहंगे के साथ उन्होंने हैवी चोकर और लॉन्ग नेकलेस को वियर किया है। कानों में मैचिंग लॉन्ग इयररिंग्स को वियर किया है और गोल आकार वाले मांग टीका को लगाया है। हाथों में उन्होंने पिंक कलर का चूड़ी पहना है वो भी सिंपल कलीरें के साथ। मेकअप को उन्होंने मिनिमल रखा है जिससे वो और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं। (रकुल प्रीत की शादी)
इसे भी पढ़ें: Divya Agarwal And Apurva Padgaonkar Wedding: फ्लोरल ब्राइडल लहंगे में नजर आईं दिव्या अग्रवाल, जानें पूरी डिटेल
रकुल प्रीत सिंह के दोनों लुक काफी अच्छे रहे हैं, हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। आनंद कारज हो या सिंधी रीति-रिवाजों से शादी वो हर आउटफिट में खूबसूरत नजर आई हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Instagram- Ami Patel
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों