राखी का त्योहर बस कुछ ही दिनों मे आने वाला है। आने वाली 22 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन के लिए आपने खास तैयारियां तो कर ही ली होंगी। भाई को किस तरह की राखी पहनानी है, यह भी सोच लिया होगा। लेकिन आपने क्या पहनना है इसके बारे में कुछ सोचा है?अगर नहीं सोचा, तो आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से आउटफिट के आइडियाज ले सकती हैं। किस रंग का और कैसा परिधान पहनना है, उसके साथ कैसा हेयर स्टाइल रखेंगी ये सब पसंदीदा हीरोइन से बेहतर कौन बता सकता है। तो फिर इस राखी के सेलिब्रेशन में पहनें कुछ ऐसा, जो आपकी फेवरेट हीरोइन के परिधानों से मेल खाता हो।
राखी के अवसर पर आप अभिनेत्री सारा अली खान की तरह ऐसा ही शरारा पहन सकती हैं। हमेशा की तरह एक समान से यह थोड़ा अलग लगेगा। इसके साथ आप सारा की तरह सिंपल हेयरस्टाइल रख सकती हैं। या फिर फिश ब्रेड या क्राउन ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। आप भी मल्टी-कलर इयररिंग्स चुन सकती हैं। आंखों में काजल और माथे पर एक छोटी बिंदी बिल्कुल भी मिस न करें।
साड़ी पहनने का विचार बना रही हैं, तो अभिनेत्री कियारा आडवाणी से आइडिया ले सकती हैं। आप भी कियारा की तरह शीयर साड़ी चुन सकती हैं, जिसके पल्लू और बॉर्डर में एंब्रॉयडरी वर्क हो। आप ब्लाउज के डिजाइन में वेरिएशन ला सकती हैं। वहीं हेयरस्टाइल की बात करें, तो आपको इसी तरह का लो बन बनाना चाहिए। इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी पर झुमके ही प्यारे लगेंगे।
कौन कहता है कि राखी जैसे अवसर के लिए लहंगा हैवी हो जाएगा? हैवी वर्क की जगह कोई लाइट लहंगा पहनें। राखी के अवसर पर कोई फंक्शन हो, तो उसमें लहंगा बिल्कुल जचेंगा। ब्लैक न पहनना चाहें, तो छोटे मोटिफ्स वाला मल्टी-कलर्ड प्रिंट में लहंगा पहन सकती हैं या फिर जो भी रंग आप पहनना चाहें। लहंगे में वर्क हो, तो एक्सेसरीज की जरूरत नहीं है। झुमके या हूला हूप जैसे ईयरिंग्स सुंदर लगेंगे। आप ईयर कफ्स भी ट्राई कर सकती हैं। बालों को स्ट्रेट रखने के साथ ही, साइड फिश ब्रेड, कर्ल, लो बन जैसी हेयरस्टाइल बहुत सुंदर लगेगी।
इसे भी पढ़ें :इन 5 फैशन टिप्स से पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
अगर घर पर ही भाई-बहनों के साथ राखी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो अनारकली सूट्स को चुन सकती हैं। अनारकली फैशन से कभी आउट नहीं होते हैं। आप अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा की तरह नेहरू कॉलर और फुल स्लीव्स वाली अनारकली ड्रेस चुन सकती हैं। बड़े-बड़े झुमके और बिंदी के साथ अपने लुक को कंपलीट करें। अनारकली के नीचे सोनम की तरह जूतियां ट्राई कर सकती हैं। यह आपको घंटों खड़े रहने पर भी आराम देंगी। इसके अलावा बाहर जाने के लिए इसके साथ किटन हील्स ट्राई कर सकती हैं। स्लीक लो बन हेयर स्टाइल के साथ ही साइड मेसी फ्रेंच ब्रेड, लो पोनीटेल, साइड ब्रेड बन काफी अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें :कृति सेनन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक Tea Length ड्रेसेस में अपने लुक को कर चुकी हैं फ्लॉन्ट
प्लाजो सेट भी कभी फैशन से बाहर नहीं होते। अगर आप कुछ कंफी और सिंपल पहनने का विचार कर रही हैं, तो फिर आपको अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की तरह यह सिंपल प्लाजो सूट को चुनना चाहिए। सिंपल छोटे पोल्का डॉट्स वाला यह सूट उन पर खूब फब रहा है और हमें यकीन है आपके ऊपर भी अच्छा लगेगा। आप भी अदिति राव हैदरी से मेकअप आइडिया भी ले सकती हैं। उनकी तरह बोल्ड रेड लिपस्टिक ट्राई करें और बालों को स्ट्रेट ही रहने दें।
यह हैं कुछ ऐसे एथनिक आउटफिट्स जो आप राखी पर पहन सकती हैं। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।