Rakhi 2021: आलिया से कियारा तक, अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से लें राखी के लिए आउटफिट आइडियाज

राखी आने ही वाली है और उस दिन आप क्या पहनेंगी इस बारे में सोचा है आपने?

rakhi outfits inspired by celebrity

राखी का त्योहर बस कुछ ही दिनों मे आने वाला है। आने वाली 22 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन के लिए आपने खास तैयारियां तो कर ही ली होंगी। भाई को किस तरह की राखी पहनानी है, यह भी सोच लिया होगा। लेकिन आपने क्या पहनना है इसके बारे में कुछ सोचा है?अगर नहीं सोचा, तो आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से आउटफिट के आइडियाज ले सकती हैं। किस रंग का और कैसा परिधान पहनना है, उसके साथ कैसा हेयर स्टाइल रखेंगी ये सब पसंदीदा हीरोइन से बेहतर कौन बता सकता है। तो फिर इस राखी के सेलिब्रेशन में पहनें कुछ ऐसा, जो आपकी फेवरेट हीरोइन के परिधानों से मेल खाता हो।

मल्टी-कलर फ्लावर प्रिंट में शरारा पहनें

fashion tips from sara ali khan rakhi outfit idea

राखी के अवसर पर आप अभिनेत्री सारा अली खान की तरह ऐसा ही शरारा पहन सकती हैं। हमेशा की तरह एक समान से यह थोड़ा अलग लगेगा। इसके साथ आप सारा की तरह सिंपल हेयरस्टाइल रख सकती हैं। या फिर फिश ब्रेड या क्राउन ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। आप भी मल्टी-कलर इयररिंग्स चुन सकती हैं। आंखों में काजल और माथे पर एक छोटी बिंदी बिल्कुल भी मिस न करें।

कियारा की तरह एंब्रॉयडरी साड़ी

kiara advani in sheer green saree

साड़ी पहनने का विचार बना रही हैं, तो अभिनेत्री कियारा आडवाणी से आइडिया ले सकती हैं। आप भी कियारा की तरह शीयर साड़ी चुन सकती हैं, जिसके पल्लू और बॉर्डर में एंब्रॉयडरी वर्क हो। आप ब्लाउज के डिजाइन में वेरिएशन ला सकती हैं। वहीं हेयरस्टाइल की बात करें, तो आपको इसी तरह का लो बन बनाना चाहिए। इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी पर झुमके ही प्यारे लगेंगे।

आलिया जैसा लहंगा

alia bhatt in black lehnega

कौन कहता है कि राखी जैसे अवसर के लिए लहंगा हैवी हो जाएगा? हैवी वर्क की जगह कोई लाइट लहंगा पहनें। राखी के अवसर पर कोई फंक्शन हो, तो उसमें लहंगा बिल्कुल जचेंगा। ब्लैक न पहनना चाहें, तो छोटे मोटिफ्स वाला मल्टी-कलर्ड प्रिंट में लहंगा पहन सकती हैं या फिर जो भी रंग आप पहनना चाहें। लहंगे में वर्क हो, तो एक्सेसरीज की जरूरत नहीं है। झुमके या हूला हूप जैसे ईयरिंग्स सुंदर लगेंगे। आप ईयर कफ्स भी ट्राई कर सकती हैं। बालों को स्ट्रेट रखने के साथ ही, साइड फिश ब्रेड, कर्ल, लो बन जैसी हेयरस्टाइल बहुत सुंदर लगेगी।

इसे भी पढ़ें :इन 5 फैशन टिप्स से पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

सोनम कपूर की तरह पहनें अनारकली

saonam kapoor in red anarkali

अगर घर पर ही भाई-बहनों के साथ राखी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो अनारकली सूट्स को चुन सकती हैं। अनारकली फैशन से कभी आउट नहीं होते हैं। आप अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा की तरह नेहरू कॉलर और फुल स्लीव्स वाली अनारकली ड्रेस चुन सकती हैं। बड़े-बड़े झुमके और बिंदी के साथ अपने लुक को कंपलीट करें। अनारकली के नीचे सोनम की तरह जूतियां ट्राई कर सकती हैं। यह आपको घंटों खड़े रहने पर भी आराम देंगी। इसके अलावा बाहर जाने के लिए इसके साथ किटन हील्स ट्राई कर सकती हैं। स्लीक लो बन हेयर स्टाइल के साथ ही साइड मेसी फ्रेंच ब्रेड, लो पोनीटेल, साइड ब्रेड बन काफी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें :कृति सेनन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक Tea Length ड्रेसेस में अपने लुक को कर चुकी हैं फ्लॉन्ट

अदिति राव जैसा प्लाजो सूट

aditi rao in red palazzo suit

प्लाजो सेट भी कभी फैशन से बाहर नहीं होते। अगर आप कुछ कंफी और सिंपल पहनने का विचार कर रही हैं, तो फिर आपको अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की तरह यह सिंपल प्लाजो सूट को चुनना चाहिए। सिंपल छोटे पोल्का डॉट्स वाला यह सूट उन पर खूब फब रहा है और हमें यकीन है आपके ऊपर भी अच्छा लगेगा। आप भी अदिति राव हैदरी से मेकअप आइडिया भी ले सकती हैं। उनकी तरह बोल्ड रेड लिपस्टिक ट्राई करें और बालों को स्ट्रेट ही रहने दें।

यह हैं कुछ ऐसे एथनिक आउटफिट्स जो आप राखी पर पहन सकती हैं। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP